दमदार माइलेज वाली बाइक:बजाज ने नई CT110X बाइक लॉन्च की, 10 लीटर पेट्रोल में 700km तक दौड़ेगी; जानिए कीमत और अन्य फीचर्स
बजाज ने भारतीय बाजार में अपनी नई माइलेज बाइक CT110X लॉन्च कर दी है। ये कंपनी के कम्यूटर सेगमेंट की बाइक है। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 55,494 रुपए है। ये मौजूदा मॉडल CT110 की तुलना में 1,612 रुपए ज्यादा महंगी है। ये बाइक देखने में स्टाइलिश है। इसमें 10.5 लीटर का फ्यूल टैंक दिया है। फुल टैंक कराने के बाद इससे 700 किलोमीटर का सफर तय किया जा सकता है। कंपनी का दावा है कि 70 किमी का माइलेज देती है।
बाइक में कॉस्मेटिक चेंजेस किए गए
- बजाज ने इस बाइक को एकदम नया लुक दिया है। ये CT110 का रग्ड वर्जन है। इसमें कुछ कॉस्मेटिक चेंजेस किए गए हैं। वहीं इसकी बिल्ड क्वालिटी को बेहतर किया गया है। बाइक को स्कवॉय ट्यूब, सेमी डबल क्रैडल फ्रेम पर तैयार किया गया है। इसमें राउंड हेडलैंप के साथ छोटा फ्लाइस्क्रिन और LED डे-टाइम रनिंग लाइट्स दिए हैं।
- बाइक में टैंक पैड्स, आकर्षक मडगार्ड्स, मोटे क्रैश गार्ड और पीछे की तरफ एक कैरियर दिया गया है। ये कैरियर अधिकतम 7 किलोग्राम तक का वजन उठाने में सक्षम है। कंपनी का दावा है कि ये खराब रास्तों पर भी बेहतर स्टैबिलिटी और कंट्रोल प्रदान करेगी।
बजाज CT110X का इंजन
बाइक में 115 cc पेट्रोल इंजन दिया है, जो 8 bhp की पॉवर और 10 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। ये इंजन 4 स्पीड गियरबॉक्स के से लैस है। बाइक नए डुटल टेक्सर सीट, सेमी नॉबी टायर और 170mm के ग्राउंड क्लीयरेंस मिलेगा। बाइक में पारंपरिक इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है, जो कि रेगुलर मॉडल में भी मिलता है।
4 डुअल टोन कलर ऑप्शन मिलेंगे
CT110X को कुल 4 डुअल टोन कलर्स में लॉन्च किया गया है। जिसमें ब्लैक के साथ ब्लू, रेड के साथ ब्लैक, ग्रीन के साथ गोल्डे और रेड शामिल है। भारतीय बाजार में इसका मुकाबला टीवीएस स्टार सिटी प्लस, हीरो स्पेलेंडर प्लस, हीरो HF डीलक्स जैसी बाइक्स से होगा।