सल्ट उपचुनाव 2021: अभी तक 32.37 प्रतिशत मतदान, शारीरिक दूरी का रखा जा रहा ध्यान
अल्मोड़ा । उत्तराखंड सरकार में नेतृत्व परिवर्तन के बाद हो रहे सल्ट विधानसभा के उपचुनाव में भाजपा और कांग्रेस दोनों ही दलों का काफी कुछ दांव पर लगा है। यहां आज क्षेत्र के 95 हजार से ज्यादा मतदाता सात प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे।
सुबह आठ बजे से ही केंद्रों पर मतदान जारी है। शारीरिक दूरी को ध्यान में रखकर मतदान किया जा रहा है। बूथों पर सुबह से ही मतदाताओं की लाइन लगी हुई है।
उत्तराखंड क्रान्ति दल के समर्थित प्रत्याशी पान सिंह रावत द्वारा अपनी विधानसभा में वोट डाला गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी नितिन सिंह भदोरिया और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट ने मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं। सल्ट विधानसभा के उपचुनाव में सुबह 11 बजे तक 21.47 प्रतिशत मतदान हुआ है। मतदान शाम पांच बजे तक जारी रहेगा। दोपहर एक बजे तक 32.37 प्रतिशत मतदान हुआ है।
भाजपा की ओर से महेश जीना, कांग्रेस की ओर से गंगा पंचोली, सर्वजन स्वराज पार्टी से शिव रावत, उक्रांद समर्थित पान सिंह, पीपीई डेमोक्रेटिव से नंद किशोर, उपपा से जगदीश चंद्र और निर्दलीय सुरेंद्र सिंह अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। यहां पर मुख्यत: टक्कर भाजपा और कांग्रेस में ही है।
साथ ही सीएम तीरथ सिंह रावत और पूर्व सीएम हरीश रावत की साख भी दांव पर लगी हुई है। अगर भाजपा यह चुनाव जीतती है तो तीरथ के नेतृत्व पर भी मुहर लग जाएगी और अगर ऐसा कुछ होता है जो भाजपा के हक में नहीं होगा तो भाजपा के लिए परेशानी खड़ा करने वाला होगा। वहीं, कांग्रेस की ओर से हरीश रावत गुट की गंगा पंचोली मैदान में हैं। हरीश रावत ने भी चुनाव प्रचार में हिस्सा लिया।
अगर गंगा जीत गईं तो यह पार्टी में हरीश रावत खेमे के लिए अच्छी खबर होगी। इनके अलावा, उक्रांद निर्दलीय प्रत्याशी को समर्थन दे रही है। तो अन्य भी चार उम्मीदवार खड़े हुए हैं। शुक्रवार को प्रत्याशियों ने डोर टू डोर प्रचार किया और फोन से भी मतदाताओं से संपर्क किया। इधर संगठन के तौर पर भाजपा ज्यादा से मजबूती से चुनाव लड़ी है वहीं गंगा पंचोली ने चुनाव को स्थानीय बनाम बाहरी के तौर पर मुद्दा उछाला है।