Mon. Apr 28th, 2025

केन विलियम्सन इस हफ्ते फिट हो सकते हैं, चोटिल बेन स्टोक्स 12 हफ्ते क्रिकेट से दूर रहेंगे

IPL के 14वें सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद टीम अपने शुरुआती दोनों मुकाबले हार चुकी है। टीम के की-प्लेयर न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन अब तक फिट नहीं थे। ऐसे में टीम के लिए राहत की बात है कि विलियम्सन इस हफ्ते फिट हो सकते हैं। यह बात कीवी प्लेयर ने खुद सोशल मीडिया के जरिए बताई है। वहीं, दूसरी खबर IPL 2021 से बाहर हो चुके बेन स्टोक्स की है।

सोमवार को लीड्स में स्टोक्स की ऊंगली की सर्जरी होगी। राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलने वाले इस ऑलराउंडर को पहले ही मैच में चोट लगी थी। पंजाब किंग्स टीम के क्रिस गेल का कैच लेने के चक्कर में उनकी ऊंगली फ्रैक्चर हो गई थी। अब सर्जरी के बाद वे करीब 12 हफ्ते तक क्रिकेट से दूर रहेंगे। यह बात शुक्रवार को इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने बताई।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

                           क्रिस गेल का कैच लेते राजस्थान रॉयल्स के बेन स्टोक्स। इसी दौरान उंगली फ्रैक्चर हुई।
क्रिस गेल का कैच लेते राजस्थान रॉयल्स के बेन स्टोक्स। इसी दौरान उंगली फ्रैक्चर हुई।

विलियम्सन की प्रोग्रेस रिपोर्ट काफी अच्छी है
विलियम्सन ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर कहा कि मुझे उम्मीद है कि मैं इस हफ्ते में पूरी तरह फिट हो जाऊंगा। मैं अभी धीरे-धीरे प्रैक्टिस और रिहेब के बीच बैलेंस बनाना कर फिट होने की कोशिश कर रहा हूं। प्रोग्रेस रिपोर्ट काफी अच्छी है। उम्मीद है कि इस हफ्ते रिपोर्ट पूरी तरह संतोषजनक आ सकती है।

30 साल को विलियम्सन बाएं हाथ में एल्बो की शिकायत थी। इस कारण वे मार्च में बांग्लादेश के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज से भी बाहर हो गए थे।

हैदराबाद का अगला मैच मुंबई से
विलियम्सन ने पिछले सीजन में हैदराबाद टीम के लिए 11 पारी में 317 रन बनाए थे। शुरुआती दो मैच हार चुकी टीम को अब विलियम्सन से काफी उम्मीद है। हैदराबाद टीम का अगला मैच शनिवार को मुंबई इंडियंस के खिलाफ है। हाल ही में विलियम्सन को चौथी बार सर रिचर्ज हेडली मेडल से सम्मानित किया था

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *