Sun. Nov 24th, 2024

टेस्ला प्रमुख एलॉन मस्क साल के अंत तक दुनिया को देंगे सस्ता और हाईस्पीड इंटरनेट, अभी की तुलना में दोगुनी रफ्तार से चलेगा नेट

टेस्ला प्रमुख एलॉन मस्क ने कहा है कि 2021 के अंत तक वे स्पेसएक्स प्रोजेक्ट के जरिए स्टारलिंक इंटरनेट सेवा देने जा रहे हैं, जिससे भारत सहित दुनियाभर के दूरदराज के इलाकों में रहने वाले लोगों को सस्ता और हाईस्पीड इंटरनेट मिलने लगेगा। मस्क के मुताबिक, इस सेवा में इंटरनेट स्पीड दोगुनी यानी 300 एमबीपीएस हो जाएगी। फिलहाल कंपनी की ओर से स्टारलिंक प्रोजेक्ट के तहत 50 से 150 एमबीपीएस स्पीड का वादा किया गया है, जिसके कंपनी की योजना 12 हजार से ज्यादा उपग्रह अंतरिक्ष में भेजने की है।

फिलहाल स्पेसएक्स के 1200 स्पेसलिंक उपग्रह अंतरिक्ष की कक्षा में स्थित हैं। सोशल मीडिया पर सर्विस लॉन्च किए जाने पर पूछे एक सवाल के जवाब में मस्क ने यह जानकारी दी है। उनके मुताबिक, यूजर घर में हो या अपनी गाड़ी में, चाहे दुनिया के किसी भी दूरदराज इलाके में, इंटरनेट स्पीड तेज ही होगी। मस्क ने कहा कि हमें फिलहाल कुछ और उपग्रहों को लॉन्च करने और कुछ सॉफ्टवेयर को अपडेट करने की जरूरत है जिससे हरेक को हाईस्पीड इंटरनेट सुविधा मिल सके।

गौरतलब है कि स्पेसएक्स ने अपने स्टारलिंक उपग्रह इंटरनेट नेटवर्क को अमेरिका में ट्रकों और समुद्री जहाजों से जोड़ने के लिए अनुमति मांगी है। यूएस फेडरल कम्युनिकेशन्स कमीशन (एफसीसी) को किए गए आवेदन में बताया गया है कि स्पेसएक्स किस तरह ग्रामीण और दूरदराज के इलाकों तक उपग्रह नेटवर्क के जरिए इंटरनेट सेवा मुहैया कराएगा। हालांकि मस्क ने साफ किया है कि इस हाईस्पीड इंटरनेट से टेस्ला की कारें कनेक्ट नहीं होंगी।

उनके मुताबिक, यह सिर्फ एयरक्राफ्ट, समुद्री जहाजों, बड़े ट्रक और अन्य गाड़ियों के लिए है। बता दें स्पेसएक्स फिलहाल भारत में स्टारलिंक का बीटा वर्जन ऑफर कर रहा है, जिसके लिए तकरीबन 7300 रुपए चार्ज किया जाएगा। यह राशि पूरी तरह वापसी योग्य होगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed