Fri. Nov 22nd, 2024

उत्तराखंड मौसम: चोटियों पर भारी हिमपात और निचले इलाकों में बारिश, नैनीताल में गिरे ओले

कुमाऊं में शनिवार की रात चोटियों पर हिमपात और कई क्षेत्रों में भारी बारिश हुई। रविवार को भी शाम के समय तेज गरज और चमक के साथ हल्की बारिश हुई। बारिश से जहां जंगलों में लगी आग बुझ गई, वहीं  वातावरण में छाई धुंध भी छंट गई है। इससे वन विभाग के साथ ही लोगों ने राहत की सांस ली है।

शनिवार की रात धारचूला के व्यास, दारमा और मुनस्यारी के मल्ला जोहार में जमकर बर्फबारी हुई। बारिश और हिमपात से जंगलों में लगी आग बुझने से वन विभाग को बड़ी राहत मिली है। वातावरण में छाई गहरी धुंध छंटने से चौकोड़ी और मुनस्यारी आने वाले पर्यटक हिमालय के दीदार कर सकेंगे। रविवार को दोपहर तक मौसम सामान्य रहा और तेज धूप खिली रही।

अपराह्न तीन बजे से तेज गरज और चमक के साथ पिथौरागढ़ सहित जिले के विभिन्न हिस्सों में हल्की बारिश हुई। मौसम के करवट बदलने से काश्तकारों को सूखे की समस्या से निजात मिलने की उम्मीद है। अल्मोड़ा जिले में शनिवार को हुई बारिश के बाद रविवार को जिले भर में सुबह मौसम साफ रहा। दोपहर तक धूप खिली रही, लेकिन शाम को एक बार फिर आसमान बादलों से पट गया। इसके चलते बारिश की संभावना बनी हुई है।

नैनीताल में बारिश के साथ गिरे ओले
नैनीताल में रविवार को लगातार दूसरे दिन भी मौसम ने करवट बदली और शाम को गरज-चमक के साथ मूसलाधार बारिश हुई। इस दौरान जमकर ओलावृष्टि भी हुई। हालांकि नगर के निचले इलाकों में ओले कम गिरे लेकिन ऊंचाई वाले क्षेत्रों में ओलों की सफेद चादर बिछी गई। बारिश और ओलावृष्टि से मौसम सुहावना हो गया है। रविवार सुबह से ही हल्के बादल छाए थे, दोपहर करीब तीन बजे अचानक मौसम ने करवट बदली और देखते ही देखते मूसलाधार बारिश शुरू हो गई।

बारिश और ओलावृष्टि का यह क्रम शाम चार बजे तक चलता रहा। नगर के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में ओले ज्यादा गिरे, जिससे कुछ देर के लिए ओलों की सफेद चादर बिछ गई लेकिन बाद में धूप खिलने से ओले पिघल गए। फिलहाल लगातार दूसरे दिन भी बारिश के साथ ही ओले गिरने से तापमान में गिरावट दर्ज की गई। मौसम विज्ञान केंद्र के प्रभारी प्रताप सिंह बिष्ट ने बताया कि नगर का अधिकतम तापमान 28 व न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। 24 घंटे के भीतर 4.5 मिमी बारिश हुई है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *