Tue. Apr 29th, 2025

एलआर साह मार्ग पर पलटा डंपर, कई घंटे यातायात बाधित

अल्मोड़ा। एलआर साह मोटरमार्ग में रविवार की सुबह भवन निर्माण सामग्री उतारते समय एक डंपर पलट गया। डंपर के बीच सड़क पर पलटने से यातायात पूरी तरह ठप हो गया। बाद में क्रेन मंगवाकर डंपर को हटवाया गया।

रविवार को डंपर (यूए01/6445) में हल्द्वानी से अल्मोड़ा रेता लाया गया। वाहन चालक सुबह करीब छह बजे एनटीडी जाने वाले एलआर साह मार्ग में डंपर से रेता उतार रहा था। इस बीच बेकाबू होकर डंपर बीच सड़क में ही पटल गया। डंपर पलटने से मौके पर अफरा-तफरी मच गई। हालांकि हादसे में कोई अनहोनी नहीं हुई और चालक सुरक्षित बच गया। करीब तीन घंटे तक मोटरमार्ग में पलटे डंपर से यातायात ठप रहा। पुलिस ने दूसरे रास्ते से वाहनों को भेजा। बाद में क्रेन मंगवाकर मशक्कतों के बाद मोटरमार्ग से डंपर हटवाया गया। लेकिन तीन घंटे तक ठप पड़े यातायात से मोटरमार्ग में लंबा जाम लगा रहा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *