मुरलीधरन की तबियत बिगड़ी:श्रीलंका के पूर्व स्पिनर की चेन्नई के एक हॉस्पिटल में एंजियोप्लास्टी; IPL में सनराइजर्स हैदाराबाद के बॉलिंग कोच हैं
श्रीलंका के पूर्व स्पिनर मुथैया मुरलीधरन को तबियत बिगड़ने पर उन्हें चेन्नई के एक अस्पताल में एडमिट किया गया है। सूत्रों के मुताबिक उनके सीने में ब्लॉकेज है, जिसके बाद डॉक्टरों ने उन्हें एंजियोप्लास्टी के लिए कहा था। इस वजह से उन्हें रविवार को अस्पताल में एडमिट किया गया। जहां उनकी एंजियोप्लास्टी की गई।
सनराइजर्स हैदराबाद के साथ हैं जुड़े
मुथैया मुरलीधरन IPLकी टीम सनराइजर्स हैदराबाद के 2015 से बॉलिंग कोच हैं। उनके कार्यकाल में 2016 में हैदराबाद ने IPL का खिताब जीत चुकी है। इसके अलावा वह तमिलनाडु प्रीमियर लीग के दूसरे एडिशन में थिरुवल्लुर वीरंस के हेड कोच भी रहे थे। हालांकि IPL के मौजूदा सीजन में हैदराबाद की टीम अच्छी शुरुआत नहीं कर सकी है। टीम को तीनों शुरुआती मैच में हार मिली है। टीम पॉइंट टेबल में सबसे निचले पायदान पर है।
मुरलीधरन 800 विकेट लेने वाले दुनिया के एकमात्र गेंदबाज
टेस्ट क्रिकेट में 800 विकेट लेने वाले मुथैया मुरलीधरन दुनिया के एकमात्र गेंदबाज हैं। उनके नाम 133 टेस्ट मैचों में 800 विकेट हैं। वहीं वनडे क्रिकेट के 350 मैचों में मुरली ने 534 विकेट झटके हैं। इसके साथ ही 12 टी-20 इंटरनेशनल मैचों में मुरलीधरन ने 13 विकेट चटकाए हैं। उन्होंने साल 1992 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना इंटरनेशनल करियर शुरू किया था और आखिरी मैच भारत के खिलाफ 2011 में खेला।
2008 से 2014 तक खेल चुके हैं IPL
मुरलीधरन 2008 से 2014 तक IPL में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से खेल चुके हैं। उन्होंने 66 मैचों में 6.68 की इकोनॉकी रेट से 63 विकेट ले चुके हैं।