सुंदर इंडो-नेपाल अंतराष्ट्रीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में दिखाएंगे प्रतिभा
गंगोलीहाट(पिथौरागढ़)। कमद गांव निवासी सुंदर सिंह पुत्र स्व. कुंवर सिंह का इंडो- नेपाल अंतरराष्ट्रीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ है। उनके चयन से क्षेत्र में खुशी की लहर है।
सुंदर इंडो-नेपाल एथलेटिक्स प्रतियोगिता में देश के लिए अपना हुनर दिखाएंगे। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय गुरुजनों और माता-पिता को दिया है। उनके प्रशिक्षक हिमांशु जोशी ने बताया कि देहरादून में हुई चतुर्थ राष्ट्रीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप में ऊंची कूद में सुंदर ने उत्तराखंड के लिए स्वर्ण पदक जीता था। वह भारत के लिए 29 अप्रैल से एक मई तक चलने वाली प्रतियोगिता में ऊंची कूद, लंबी कूद और चार सौ मीटर दौड़ में प्रतिभाग करेेंगे। सुंदर वर्तमान में शहीद पवन सिंह सुगड़ा महाविद्यालय गंगोलीहाट में बीए के छात्र हैं। उन्होंने बताया कि उनका लक्ष्य भारत के लिए स्वर्ण पदक जीतना है। सुंदर के पिता का कुछ वर्ष पूर्व निधन हो गया था। उनकी मां कृषि कार्य कर जीवन यापन करती हैं। उनके चयन पर कई सरकारी और गैर सरकारी संगठनों ने बधाई दी है