Sat. Nov 2nd, 2024

24 घंटों में रिकॉर्ड 2,73,810 केस, 1619 मौत, थोड़ी देर में पीएम मोदी की बड़ी बैठक

देश में कोरोना की स्थिति दिन ब दिन बढ़ती जा रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटों में देशभर में कोरोना के रिकॉर्ड 2,73,810 केस सामने आए हैं। यह महामारी फैलने के बाद एक दिन का सबसे बड़ा आंकड़ा है। इस दौरान 1,619 मरीजों की मौत हुई है। वहीं 1,44,178 मरीज ठीक होकर घर भी लौटे हैं। इस तरह देश में अब तक कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 1,50,61,919 पहुंच गई है। अभी देश में 19,29,329 एक्टिव केस हैं यानी इतने मरीज अस्पताल में भर्ती हैं या होम क्वारंटाइन हैं। देश में कोरोना से मरने वालों आंकड़ा 1,78,769 पहुंच गया है। 1,29,53,821 लोग देश में कोरोना को मात दे चुके हैं। वहीं कोरोना महामारी के खिलाफ देश में टीकाकरण अभियान भी जारी है। देश में अब तक 12,38,52,566 लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई जा चुकी है। इस बीच, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने थोड़ी देर में एक अहम बैठक बुलाई है। देश के अस्पतालों में सुविधाएं उपलब्ध करवाने को लेकर अहम फैसले लिए जा सकते हैं। इस बैठक में वैक्सीनेशन और ऑक्सीजन की उपलब्धता के साथ ही अस्पतालों में बिस्तरों की उपलब्धा पर चर्चा होगी।

राजस्थान में आज से 15 दिन का लॉकडाउन

राजस्थान में सोमवार से 15 दिन का सक्त लॉकडाउन लागू हो गया है। 3 मई तक पूरे प्रदेश में लागू होने वाली गाइडलाइन के लिए प्रदेश के गृह मंत्रालय ने आदेश जारी कर दिए हैं। सभी बाजार और ऑफिस बंद रहेंगे। आपातकालीन सेवाएं चालू रहेंगी। निर्माण कार्य और फैक्टरियां चालू रहेंगे, ताकि मजदूरों को रोजी-रोटी का संकट खड़ा न हो। इसे जन अनुशासन पकवाड़ा नाम दिया गया है। किराना और दूध डेयरी की दुकानें शाम 5 बजे तक ही खुली रहेंगी। पेट्रोल पम्प रात 8 बजे तक खुले रहेंगे। सब्जी वाले शाम 7 बजे तक दुकानें लगा पाएंगे। पब्लिक ट्रांसपोर्ट चालू रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *