अरविंद केजरीवाल की वर्चुअल रैली को लेकर कार्यकर्ताओं में देखी गई उत्सुकता

आम आदमी पार्टी के उत्तराखंड नव निर्माण कार्यक्रम के तहत दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने प्रदेश की हर विधानसभा में आप कार्यकर्ताओं आदि को वर्चुअल माध्यम से संबोधित किया। इसी क्रम में बाजार से लगे शिव मंदिर परिसर में हुई आप की वर्चुअल रैली को लेकर आप कार्यकर्ताओं में सुबह से ही काफी उत्सुकता देखी गई। कार्यकर्ताओं ने अपने सीएम को बड़ी गंभीरता से सुना।
रैली के दौरान पार्टी के जिला समन्वयक राजेंद्र तिवारी, संगठन मंत्री पूर्व जिपंस शिव कुमार, मीडिया प्रभारी राजेंद्र कुमार, सर्किल इंचार्ज पीसी उपाध्याय, वरिष्ठ नेता हीरासिंह थापा, खुशाल सिंह, रवि मेहरा, भुवन चंद्र, पान सिंह, दिनेश मासीवाल, रंग कर्मी जसीराम व नंदराम आदि थे। कार्यक्रम के दौरान कई लोगों ने पार्टी की सदस्यता ली। कार्यकर्ताओं का कहना था कि आप के पदार्पण से उत्तराखंड की तस्वीर बदल जाएगी।