कोरोना की चपेट में स्पोर्टिंग इवेंट्स:इंडिया ओपन 2021 बैडमिंटन रद्द; 11 से 16 मई तक दिल्ली में बिना दर्शकों की मौजूदगी में आयोजित होना था
दिल्ली में होने वाले योनेक्स- सरराइज इंडिया ओपन को बढ़ते हुए कोरोना की वजह से बैडमिंटन फेडरेशन ऑफ इंडिया और बैडमिंटन वर्ल्ड फेडरेशन ने स्थगित करने का फैसला किया है। यह टूर्नामेंट 11 से 16 मई के.डी. जाधव इंडोर हॉल में बिना दर्शकों की उपस्थिति में होना था। इस प्रतियोगिता में 33 देशों के 228 खिलाड़ियों को भाग लेना था।
बैडमिंटन फेडरेशन ऑफ इंडिया के जनरल सेक्रेटरी अजय सिंघानिया ने कहा, ‘मौजूदा चुनौतियों को देखते हुए BAI के पास इस टूर्नामेंट को स्थगित करने के अलावा और कोई विकल्प नहीं बचा है। हमारे पास 228 खिलाड़ियों की एंट्री थी और कोच, सपोर्ट स्टाफ और अधिकारियों सहित करीब 300 लोग भाग लेने वाले थे। BWF के साथ-साथ दिल्ली सरकार और अन्य हितधारकों के साथ कई दौर की चर्चा हुई और खिलाड़ियों और अधिकारियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इसे स्थगित करने का फैसला किया गया।’
दिल्ली में 26 अप्रैल तक लॉकडाउन
दिल्ली में सोमवार की रात से 26 अप्रैल तक लॉकडाउन रहेगा। दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 23 हजार से ज्यादा मामले आए हैं। वहीं सोमवार को इस वायरस से दिल्ली में करीब 240 लोगों की मौत हो चुकी है।