Fri. Nov 1st, 2024

ओप्पो A54 भारत में लॉन्च, इसमें ट्रिपल रियर कैमरा, 6GB और 5,000mAh बैटरी मिलेगी; शुरुआती कीमत 13,490 रुपए

ओप्पो ने भारतीय बाजार में अपना नया बजट स्मार्टफोन ओप्पो A54 लॉन्च कर दिया है। इस फोन में मीडियाटेक हीलियो P35 प्रोसेसर और 5,000mAh की बैटरी मिलेगी। फोन में साउड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया है। इस फोन को अमेजन इंडिया और फ्लिपकार्ट से खरीद पाएंगे।

ओप्पो A54 की कीमत

वैरिएंट कीमत
4GB + 64GB 13,490 रुपए
4GB + 128GB 14,490 रुपए
6GB + 128GB 15,990 रुपए

फोन को तीन कलर ऑप्शन क्रिस्टल ब्लैक, मूनलाइट गोल्ड और स्टेरी ब्लू में लॉन्च किया गया है। इसे ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म के साथ कंपनी के रिटेल स्टोर्स से भी खरीद पाएंगे।

फोन को HDFC बैंक के कार्ड और क्रेडिट कार्ड EMI पर खरीदने पर 1,000 रुपए कैशबैक मिलेगा। कंपनी 1 रुपए में मोबाइल प्रोटेक्शन भी दे रही है। इसके दौरान यूजर को 70% तक बायबैक गारंटी मिलेगी। HDFC बैंक, स्टैंडर्ड चार्टेड, कोटक महिंद्रा बैंक, बैंक ऑफ बड़ोदा, फेडरल बैंक पर 5% का कैशबैक मिलेगा। पेटीएम से फोन खरीदने पर 11% का इंस्टेंट कैशबैक मिलेगा।

ओप्पो A54 के स्पेसिफिकेशन

  • स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 बेस्ड ColorOS 7.2 ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करता है। इसमें 6.51-इंच HD+ (720×1,600 पिक्सल) LCD डिस्प्ले स्क्रीन दी है। फोन में मीडियाटेक हीलियो P35 (MT6765V) प्रोसेसर दिया है। फोन में 4GB रैम + 64GB स्टोरेज, 4GB रैम + 128GB स्टोरेज और 6GB रैम + 128GB स्टोरेज के तीन ऑप्शन मिलेंगे।
  • फोन में कैमरा की बात की जाए तो इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप किया गया है। फोन में 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया है। वहीं, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो और 2 मेगापिक्सल का बोकेह कैमरा लेंस मिलेगा। सेल्फी के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा।
  • फोन में 5,000mAh की बैटरी दी है, जो 15W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसमें साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया है। कनेक्टिविटी के लिए इमें 4G, W-Fi, ब्लूटूथ 5, GPS, 3.5mm ऑडियो जैक और USB Type-C पोर्ट मिलेगा। फोन IPX4 वाटर रेजिस्टेंस रेटिंग के साथ आता है। इसका डायमेंशन 163.6×75.7×8.4mm और वजन 192 ग्राम है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *