कर्फ्यू के बाद खुले बाजार और बैंकों में उमड़ी भीड़, सामाजिक दूरी का हुआ उल्लंघन

रविवार को कर्फ्यू के बाद सोमवार को खुले बाजारों में लोगों की चहलपहल रही। लोगों ने बाजार से खरीदारी की। बैंकों में भी काफी संख्या में ग्राहक पहुंचे थे। बैंक के विभिन्न काउंटरों में ग्राहकों की लाइन लगी रही।
कर्फ्यू के चलते रविवार को अल्मोड़ा बाजार बंद था। सोमवार को बाजार, बैंक समेत अन्य संस्थान खुले। नगर के चौक बाजार, लाला बाजार, कचहरी बाजार, थाना बाजार, जौहरी बाजार, थाना बाजार समेत विभिन्न बाजारों में लोगों की भीड़ रही। सब्जी, रेडीमेड कपड़े, बर्तन समेत अन्य दुकानों से लोगों ने खरीदारी की। बैंकों में भी ग्राहकों की लाइन लगी रही।
बैंक खुलने के बाद सुबह से ही ग्राहक बैंक पहुंचने लगे थे। बैंक के विभिन्न काउंटरों में ग्राहक अपनी बारी का इंतजार करते हुए देखे गए। बैंकों में भीड़ इतनी ज्यादा थी कि लोग सामाजिक दूरी का पालन करना ही भूल गए। बैंक में पास बुक में इंट्री कराने, पैसे जमा करने, चेक जमा करने समेत विभिन्न कार्यों के लिए ग्राहकों की कतार लगी रही। एटीएमों में भी ग्राहकों की भीड़ रही