मुनस्यारी पोस्ट आफिस में खाताधारकों ने काटा हंगामा
मुनस्यारी(पिथौरागढ़)। मुनस्यारी पोस्ट ऑफिस में 40 रुपये के गबन की खबर के बाद खाताधारक अपना खाता चैक कराने आ रहे हैं। सोमवार को खाताधारकों ने पोस्टऑफिस में जमकर बवाल भी काटा।
एक दिन की छुट्टी के बाद पोस्ट आफिस में सोमवार को अपने खातों को चैक कराने के लिए लोगों की भीड़ लग गई। इस दौरान जिनके खाते से पैसा गायब था उन लोगों ने जम कर बबाल काटा। पोस्ट आफिस में जमा के लिए दिए गए पासबुक भी गायब होने से लोग परेशान दिखे। पोस्ट आफिस वालों ने बताया कि कुछ पास बुक संबंधित कर्मचारी के पास हैं। फिक्स डिपॉजिट,सेविंग,पीपीएफ सहित कई खातों से पैसे गायब हैं। पोस्ट मास्टर ने बताया कि भारी गड़बड़ी हो रही है जिले से जांच को टीम आ रही है। फिलहाल खाताधारकों के खाते चैक कर जिनके खाते ठीक हैं उनके पासबुक को वेरिफाई किया जा रहा है। जिनके खातों से पैसे गायब है उनकी डिटेल को नोट किया जा रहा है। गोरीपार के बादनी निवासी चंचल सिंह ने बताया कि जब वह पोस्ट ऑफिस में खाता चेक कराने आए तो दो लाख रुपये गायब मिले। पासबुक में एक अलग से पेज एडिट कर चिपकाया गया है जिसमें पोस्ट मास्टर की मुहर दस्तखत है। फ्रंट पेज पर पोस्ट ऑफिस की मुहर भी लगी है।