गहराई पेयजल किल्लत, नौले, हैंडपंप और टैंकरों से ढो रहे पानी
चंपावत। चंपावत नगर क्षेत्र में पेयजल संकट कम होने का नाम नहीं ले रहा है। भारी सूखे के चलते इस बार नगर के काफी हिस्सों में लोगों को दो दिन में एक बार भी पानी नहीं मिल रहा है। ज्यादातर लोग नौले, हैंडपंपों से पानी ढोने के अलावा पेयजल टैंकरों पर आश्रित हैं।
चंपावत में इस साल लोग होली से पहले से ही पेयजल किल्लत से जूझ रहे हैं। चंपावत नगर क्षेत्र में इस वक्त 23.60 लाख लीटर के सापेक्ष महज पांच लाख लीटर पानी मिल पा रहा है। चंपावत नगर के अधिकांश हिस्सों में ही एक दिन छोड़कर पानी मिल रहा है। इसके चलते लोग दूरदराज नौलों और हैंडपंपों से पानी ढोने को मजबूर हैं। जल संस्थान के अपर सहायक अभियंता परमानंद पुनेठा का कहना है कि जल स्रोतों के सूखने से परेशानी बढ़ी है। अलबत्ता संस्थान टैंकरों के जरिये दस से 15 हजार लीटर पानी लोगों को मुहैय्या करा रहा है।