Mon. Nov 25th, 2024

जीत का इंतजार खत्म करने उतरेंगे बांग्लादेश और श्रीलंका, पल्लेकेले स्टेडियम में खेला जाएगा पहला टेस्ट

श्रीलंका की टीम आज बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट क्रिकेट सीरीज के लिए घरेलू मैदान पर उतरेगी तो उसकी कोशिश लंबे समय के बाद इस प्रारूप में जीत दर्ज करने की होगी. श्रीलंका ने खेल के सबसे लंबे प्रारूप में पिछली सफलता जनवरी 2020 में हासिल की थी और कोच मिकी आर्थर चाहेंगे कि उनकी टीम सीरीज के पहले टेस्ट मैच के साथ इस इंजतार को खत्म करें.

श्रीलंका की टीम ने जनवरी 2020 के बाद छह टेस्ट मैच खेले और ज्यादातर मैचों में बेहतर स्थिति में होने के बाद भी टीम जीत दर्ज करने में नाकाम रही. दक्षिण अफ्रीका दौरे पर उसे 2-0 की हार के बाद इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू मैदान पर हुयी पिछली सीरीज में भी इसी अंतर से हार का सामना करना पड़ा था. इसके बाद वेस्टइंडीज दौरे पर टीम के दोनो टेस्ट ड्रा रहे थे. टीम के कोच आर्थर ने कहा कि, “पिछले कुछ समय में हमने जीत के कई मौके गवायें हैं. दबाव के क्षणों में हमें अपना बेहतर खेल दिखाने की जरुरत है साथ ही विरोधी टीम पर भी मैच के दौरान लगातार दबाव बनाते हुए उसपर नियंत्रण बनाए रखना होगा.”

बांग्लादेश टीम की फॉर्म है खराब 

बांग्लादेश की टीम ने हाल के समय में संघर्ष किया है. वेस्टइंडीज के खिलाफ उसे घरेलू श्रृंखला में हार का सामना करना पड़ा जबकि न्यूजीलैंड दौरे पर टीम सीमित ओवरों के सभी छह मैच हार गयी. टीम को हरफनमौला शाकिब अल-हसन और तेज गेंदबाज मुस्तफिजूर रहमान जैसे शीर्ष खिलाड़ियों की सेवाएं नहीं मिलेगी जो इस समय इंडियन प्रीमियर लीग में भाग ले रहे है.  बांग्लादेश के कप्तान मोमिनुल हक ने कहा कि घरेलू मैदान में श्रीलंका की टीम काफी मजबूत है उनके खिलाफ जीतना हमारे लिये बड़ी चुनौती होगी. अच्छे परिणाम के लिए हमें इस चुनौती से निपटना होगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *