जीवन की सुरक्षा के लिए मास्क है जरुरी
सितारगंज। कल्याणपुर गांव में चल रहे राजकीय महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना के शिविर में छठ दिन छात्राओं ने कोरोना से बचाव के लिए लोगों को मास्क और सैनिटाइजर वितरित किए। मंगलवार को आयोजित शिविर में भौतिक व वाणिज्य संकाय की क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। डॉ. सविता व डॉ. चंद्रपाल ने प्रतियोगिता कराई। इसमें अंजलि राना के ग्रुप ने अव्वल, सोनाली के ग्रुप ने द्वितीय व नूरबानो के ग्रुप ने तृतीय स्थान हासिल किया। कौशल विकास के लिए पेपर क्राफ्ट प्रतियोगिता भी कराई गई। इसमें छात्राओं ने बुकमार्क, डेकोरेशन पीस व पेपर पॉट बनाए। आयुषी ने प्रथम, भारती ने द्वितीय व अंकिता ने तृतीय स्थान हासिल किया। वहां कार्यक्रम अधिकारी डॉ. राजविंदर कौर, राजेंद्र, कल्पना, प्रतिमा, प्रिया, चंद्रा बिष्ट, यशोदा आदि थे।