दिक्कत:औद्योगिक क्षेत्र में ऑक्सीजन सप्लाई न होने से उद्योगों पर गहराया संकट
सेलाकुई औद्योगिक क्षेत्र के कई उद्योगों में ऑक्सीजन की सप्लाई नहीं होने से कारोबार पर असर पड़ने लगा है। एसी बनाने वाली सात यूनिटों में एक दिन की ऑक्सीजन बची है। एयर कंडीशनर को सप्लाई करने वाले इन बड़े उद्योगों को आपूर्ति बंद होने से उत्पादन ठप होने के कगार पर पहुंच गया है। इन कंपनियों में काम करने वाले आठ हजार से ज्यादा श्रमिकों और स्टाफ की रोजी-रोटी भी खतरे में पड़ सकती है। औद्योगिक क्षेत्र में एसी बनाने वाले दो सबसे बड़े उद्योग हैं। पर, कोरोना काल में ऑक्सीजन की खपत बढ़ने के साथ ही इसकी आपूर्ति भी कम हो गई है।
ऑक्सीजन की आपूर्ति उद्योगों में पूरी तरह से बंद हो गई है। देश को सबसे अधिक एसी सप्लाई करने वाले उद्योगों के लिए कम से कम कोटा निर्धारित कर ऑक्सीजन उपलब्ध कराई जानी चाहिए।
लतीफ चौधरी, निदेशक एवं उपाध्यक्ष-इंडियन इंडस्ट्रियल एसोसिएशन