निंबस क्रिकेट एकेडमी ने दीपक के हरफनमौला प्रदर्शन से जीता मैच, आर्यन एकेडमी को 37 रन से हराया
73वीं जिला क्रिकेट लीग ए डिविजन में निंबस क्रिकेट एकेडमी ने दीपेश नैलवाल के हरफनमौला प्रदर्शन की बदौलत आर्यन क्रिकेट एकेडमी को 37 रन से हराकर पूरे अंक हासिल किए। अन्य मैचों में ब्रदर्स क्लब व उत्तराखंड पुलिस ने जीत दर्ज की।
तनुष क्रिकेट एकेडमी ग्राउंड में मंगलवार को निंबस व आर्यन क्रिकेट एकेडमी के बीच मैच खेला गया। निंबस ने पहले खेलते हुए 49.3 ओवर में सभी विकेट खोकर 225 रन बनाए। दीपेश नैलवाल ने 83 व शोभित सरीन ने 60 रन की पारी खेली। आर्यन क्रिकेट एकेडमी के बादल सिंह चौधरी ने तीन विकेट हासिल किए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी आर्यन क्रिकेट एकेडमी की टीम 39.4 ओवर में 188 रन बनाकर आउट हो गई। संयम अरोड़ा व गुरप्रीत सिंह ने 34-34 रन का योगदान दिया। निंबस क्रिकेट एकेडमी के लिए दीपेश ने चार व अलमास शौकत ने तीन विकेट झटके। दीपेश को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
उधर, जीएसआर ग्राउंड में खेले गए मैच में ब्रदर्स क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.4 ओवर में सभी विकेट खोकर 330 रन बनाए। लक्ष्य पंवार ने 104 रन बनाए। बारू स्पोर्ट्स क्लब के अमित रावत ने पांच विकेट चटकाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी बारू स्पोर्ट्स क्लब की टीम 33.5 ओवर में 155 रन पर सिमट गई। सावन लखेड़ा ने सर्वाधिक 44 रन बनाए।
अभिमन्यु क्रिकेट एकेडमी ग्राउंड में खेले गए मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने उतरी दून डिफेंस एकेडमी की टीम 20 ओवर में 70 पर ढेर हो गई। गौरव जोशी ने सर्वाधिक 21 रन का योगदान दिया। उत्तराखंड पुलिस के आशीष कुमार ने चार विकेट हासिल किए। जवाब में उत्तराखंड पुलिस ने 7.5 ओवर में दो विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। आशीष कुमार को मैन ऑफ द मैच चुना गया।