बागेश्वर के 25 गांवों की बिजली गुल
बागेश्वर: अंधड़ चलने के कारण 33 हजार केवी की बिजली लाइन पर चीड़ का विशालकाय पेड़ गिर गया। जिससे तार और खंभों को भारी नुकसान हुआ है और 25 गांवों की बिजली आपूíत बाधित हो गई है। ऊर्जा निगम ने लाइन दुरुस्त करने का काम शुरू कर दिया है। खबर लिखे जाने तक आपूíत सुचारु नहीं हो सकी है। मंगलवार की रात तेज हवा और अंधड़ चढ़ी। जिससे विजयपुर से बनलेख बिजली घर तक जाने वाली 33 हजार केवी की लाइन पर चीड़ का पेड़ गिर गया। जिससे चौंरा, दोफाड़, रीमा, बनलेख, करुली, तुपेड़, उडियार समेत 25 गांवों की बिजली गुल हो गई है। स्थानीय लोगों ने ऊर्जा निगम से संपर्क किया और बिजली नहीं होने की शिकायत दर्ज की। ऊर्जा निगम ने लाइन चैक करने का कार्य शुरू किया और बुधवार लगभग 12 बजे लाइन की मरम्मत का काम शुरू किया। तारों पर गिरे पेड़ को हटाया और तारों को दुरुस्त किया। लेकिन खंभों आदि की मरम्मत आदि का काम चल रहा है। अभी क्षेत्र में बिजली की आपूíत नहीं हो सकी है। वहीं गड़वासरमोली के पास भी एक पेड़ बिजली की लाइन पर गिर गया है। जिससे तीनों तार टूटकर गिर गए हैं और गांव की बिजली आपूíत ठप हो गई है। इधर, ऊर्जा निगम के अधिशासी अभियंता भास्कर पांडे ने बताया कि अंधड़ से बिजली की लाइन को भारी नुकसान पहुंचा है। तार और पोल आदि क्षतिग्रस्त हो गए हैं। आपूíत देर शाम तक सुचारु करने की कोशिश की जा रही है। दूसरी ओर, ग्रामीणों ने जल्द से जल्द बिजली व्यवस्था सुचारु करने की मांग की है।