भारी ओलावृष्टि का अलर्ट, 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती हैं हवाएं

उत्तराखंड में मौसम ने करवट बदल ली है। आसमान में घने बादल छाये हैं। मैदानों में तेज हवाओं के साथ हल्की बूंदाबांदी तो चोटियों पर हल्का हिमपात हुआ है। मौसम विभाग की ओर से आज (बुधवार को) प्रदेश में भारी ओलावृष्टि को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, जबकि मैदानी इलाकों में 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से झोंकेदार हवाएं चल सकती हैं।
मंगलवार को गंगोत्री-यमुनोत्री, बदरी-केदार समेत औली, हेमकुंड, हर्षिलघाटी और मुनस्यारी में हल्का हिमपात हुआ। केदारनाथ समेत ऊंची चोटियों पर हल्की बर्फबारी होने से मौसम ठंडा हो गया। नई टिहरी में कई इलाकों में हल्की बूंदाबांदी हुई। उत्तरकाशी में हर्षिल, मुखवा, सुक्की टॉप, हरकीदून सहित ऊंचाई वाले इलाकों में हिमपात हुआ। कैलास मानसरोवर यात्रा मार्ग सहित दारमा और जोहार की चोटियों पर भी हल्की बर्फबारी की सूचना है।
वहीं, प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में दिनभर बादल छाये रहे। दून में तेज हवाओं के साथ हल्की बूंदें भी बरसीं। हालांकि, देर रात तक बारिश के आसार बने रहे। मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक आज प्रदेश के कई इलाकों में ओलावृष्टि की आशंका है। जबकि, उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ में चोटियों पर हिमपात हो सकता है। मैदानों में तेज हवाओं के साथ बौछारें पड़ सकती हैं।