Fri. Nov 1st, 2024

आबकारी विभाग में एक जुलाई से शुरू होगी ट्रैक एंड ट्रेस व्यवस्था

देहरादून। आबकारी महकमा शराब कारोबार में हेराफेरी रोकने के लिए एक जुलाई से ट्रैक एंड ट्रेस व्यवस्था को धरातल पर उतारने की तैयारी कर रहा है। इसके तहत वाहनों से शराब की सप्लाई से लेकर दुकानों में बिकने वाली शराब पर भी आनलाइन नजर रखी जा सकेगी।

प्रदेश में आबकारी सबसे अधिक राजस्व देने वाले महकमों में शामिल है। विभाग का इस वर्ष का राजस्व लक्ष्य 3500 करोड़ रुपये का है। सरकार को राजस्व देने के साथ ही आबकारी सबसे विवादित महकमा भी रहा है। यहां शराब की दुकानों व बार के लाइसेंस देने से लेकर शराब की आपूर्ति तक में हेराफेरी के आरोप लगते रहे हैं। इसके लिए नीति में हर बार बदलाव होता रहा है। लंबे समय से विभाग में पारदर्शी कार्य व्यवस्था बनाने की मांग की जा रही है।

इस कड़ी में अब पूरे महकमे के कार्यों को ऑनलाइन किया जा रहा है। इसके लिए बाकायदा साफ्टवेयर भी तैयार कर लिया गया है। साफ्टवेयर के जरिये अभी शराब के लाइसेंस आनलाइन जारी करने का काम शुरू हो गया है। दुकानों की बोली लगाने से लेकर लाइसेंस देने की प्रक्रिया आनलाइन कर दी गई है। शराब की आपूर्ति भी अभी आनलाइन ही की जा रही है। अब दूसरे चरण में विभाग शराब की आपूर्ति में लगे वाहनों में जीपीएस लगाने की तैयारी कर रहा है। इन्हीं वाहनों से शराब की सप्लाई की जाएगी। वाहनों के रास्ता बदलने व कहीं भी रुकने के संबंध में पूरी जानकारी विभाग के पास रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *