बारिश के बीच भी गहराया रहा पेयजल संकट, 14 स्थानों पर बांटा पानी

बारिश के बावजूद जिले में पेयजल की समस्या लगातार बनी है। बुधवार को नगर के कई मोहल्लों समेत ग्रामीण इलाकों में पेयजल आपूर्ति बाधित रही। 14 स्थानों पर जल संस्थान की ओर से पिकप और टैंकरों में पानी मुहैया कराया गया।
जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में पिछले कई दिनों से लगातार पेयजल संकट गहराया हुआ है। पेयजल आपूर्ति नहीं होने से ग्रामीणों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं नगर क्षेत्र में भी कई इलाकों में आपूर्ति बाधित हो रही है। जल संस्थान से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को विभाग की ओर से रैचना में एक, बाल्टा में एक, डाबरी में एक, एरोली में एक, मोतियापाथर में एक, चितई बाजार में एक, गधोली में एक, अयारपानी में दो, मैचोड़ में दो, कनेली में एक, सल्ला गांव में एक, ज्योली में एक, बेस अस्पताल में एक और भैसोड़ा फार्म में एक समेत कुल 18 टैंकर पानी बांटा। दिन में हुई तेज बारिश के दौरान भी क्षेत्र में टैंकर पहुंचने पर पानी भरने लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी।