उत्तराखंड में बारिश-हिमपात के बाद ठंड बढ़ी, जानिए अप्रैल में कहां हुई बर्फबारी

उत्तराखंड में मौसम का मिजाज फिर बदला हुआ है। देहरादून सहित मैदानी शहरों में गुरुवार रात से ही बारिश हाे रही है। जबकि, चारधाम सहित ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी का दौर जारी है। चकराता, हेमकुंड साहिब, औली, हर्षिल आदि इलाकों में हिमपात हुआ है। प्रदेश के विभिन्न शहरों में लगातार बारिश और बर्फबारी के चलते एक बार फिर पारा लुढ़क गया। पहाड़ों की रानी मसूरी में तापमान गिरने से ठंड का एहसास होने लगा है। देर रात से लगातार बारिश के कारण तापमान में भारी गिरावट आ गई है। वहीं दूसरी ओर मसूरी के आसपास की पहाड़ियों पर हिमपात होने से ठंड और बढ़ गई है। मसूरी में रात्रि से रूक रूक कर लगातार बारिश हो रही है।
राज्य के कई हिस्सों में पिछले 24 घंटों में हुई बारिश व बर्फबारी ने पारा लुढ़क गया है। पर्वतीय क्षेत्रों के अलावा मैदानी क्षेत्रों में भी लोगों ने हवा में ठंडक महसूस की। मौसम विभाग ने अगले दो दिनों में भी राज्य में बारिश का येलो अलर्ट घोषित किया है। मौसम विभाग के आकलन के अनुसार, राज्य में शुक्रवार को देहरादून, टिहरी, पौड़ी, अल्मोड़ा, नैनीताल, चम्पावत के अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश, गर्जन के साथ बारिश व बर्फबारी हो सकती है। मैदानी क्षेत्रों में तीस से चालीस किलोमीटर की रफ्तार से झोंकेदार हवाए चल सकती हैं। वहीं शनिवार को भी उत्तरकाशी, चमोली, बागेश्वर, अल्मोड़ा, नैनीताल, पिथौरागढ़ जिलों में कहीं-कहीं बहुत हल्की वर्षा, गर्जन के साथ वर्षा, बर्फबारी हो सकती है। राज्य के अन्य हिस्सों में मौसम शुष्क रहेगा।