Mon. Apr 28th, 2025

ऑनलाइन क्लासेज के बाद पूरी फीस वसूलने को लेकर प्राइवेट स्कूल व अभिभावक आमने-सामने

सरकार ने दो माह बाद एक बार फिर सभी स्कूल बंद कर दिए हैं। ऐसे में निजी स्कूलों के कक्षा छह से 12वीं तक के बच्चों के अभिभावक पूरी तरह से खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं। क्योंकि पढ़ाई तो अब आनलाइन हो गई, मगर फीस की व्यवस्था वहीं आफलाइन वाली लागू की गई है। स्कूल अभिभावकों से पूरी फीस मांग रहे हैं। उनका कहना है कि स्कूल कुछ ही दिन के लिए बंद हैं। नेशनल एसोसिएशन फॉर पैरेंट्स राइट्स के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरिफ खान के अनुसार ज्यादातर स्कूल अभिभावकों से अपनी तय फीस के अनुसार ही सारे शुल्क ले रहे हैं। इसकी कई शिकायतें हमारे पास आ रही हैं।

स्कूलों का कहना है कि बंदी सिर्फ कुछ दिन के लिए है,ऐसे में स्कूल बच्चों को हर सुविधा देगा तो फीस भी पूरी लेगा। कई स्कूल तो नए सत्र के एडमिशन के साथ ही साल भर के सभी अतिरिक्त शुल्क ले चुके हैं। जबकि कई इस लेकर अभिभावकों पर दबाव बना रहे हैं। ऐसे स्कूलों पर कार्रवाई ना हुई तो आंदोलन होगा। वहीं अभिभावक एकता समिति के अध्यक्ष लव चौधरी के अनुसार स्कूलों ने जो भी फीस ट्यूशन फीस के अलावा ली है वो वापस होनी चाहिए और जब तक स्कूल नहीं खुलते कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं मांगना चाहिए। नहीं तो समिति आंदोलन करेगी।

स्कूल खुले थे तब फ़ीस ली गयी होगी। क्योंकि इसके आदेश थे।ट्यूशन के अलावा भी जो फ़ीस साल भर की होती है वो कई स्कूल दाखिले के समय लेते हैं। अगर स्कूल लम्बे समय तक नहीं खुले तो वो एडजस्ट हो जाएगी।
प्रेमकश्यप, अध्यक्ष पीपीएसए  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *