Sat. Nov 23rd, 2024

कोरोना संक्रमण चेन को तोड़ने में समाज, जनप्रतिनिधि सहयोग करें

छतरपुर | 23-अप्रैल-2021

    मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने नगरीय निकायों के जन-प्रतिनिधियों से कोरोना चेन को तोड़ने में समाज का सक्रिय सहयोग लें। उन्होंने कहा है कि शीघ्र ही योग से निरोग का अभियान शुरू किया जाएगा, जिसमें प्रत्येक 10 पॉजिटिव मरीजों पर एक योग ट्रेनर फोन से योग कराएगा, डाइट और मनोबल बढ़ाने का परामर्श देगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान वर्चुअली नगरीय क्षेत्रों के जन-प्रतिनिधियों को कोविड-19 की रोकथाम के संबंध में मुख्यमंत्री निवास से संबोधित कर रहे थे। वीडियो कॉन्फ्रेंस में क्षेत्रीय सांसद और विधायक भी शामिल हुए।
सभी पॉजिटिव मरीजों को मेडिकल किट का वितरण हो
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने नगरीय निकायों के जन-प्रतिनिधियों से कहा कि कोरोना संक्रमण श्रृंखला को तोड़ने के प्रयासों में सहयोग करें। उन्होंने कहा कि प्रदेश में 25 हजार कोरोना संक्रमित हैं जबकि 7 करोड़ 99 लाख 15 हजार स्वस्थ हैं। यह हम सबकी जिम्मेदारी है कि उनको संक्रमण से बचाएँ, जो स्वस्थ हैं, वह घर पर रहें और अनावश्यक बाहर नहीं निकलें। उन्होंने जन-प्रतिनिधियों से कहा कि होम आयसोलेशन में रोगियों के साथ दूरभाष पर संपर्क करें, कोविड केयर सेंटर की व्यवस्थाओं की समीक्षा करें, सभी पॉजिटिव मरीजों को मेडिकल किट का वितरण हो यह सुनिश्चित करें। जहाँ भी सर्दी, जुकाम, बुखार के प्रकरण की सूचना मिले तत्काल उनकी जाँच कराएँ और जाँच के साथ ही उन्हें मेडिकल किट भी प्रदाय की जाए, इसकी व्यवस्था करें। मेडिकल किट के साइड इफेक्ट नहीं होते हैं और यह संक्रमण को फैलने नहीं देता है। उन्होंने कहा कि पॉजिटिव मरीज होम आयसोलेशन में रहें। घर में व्यवस्थाएँ नहीं होने पर, उन्हें कोविड सेंटर में रखा जाए।
जन-प्रतिनिधि टीकाकरण के लिए लोगों को प्रेरित करें, स्ट्रीट वेण्डरों के खातों में जमा हुए एक-एक हजार रूपए, काढ़ा वितरण का अभियान चलेगा, जनता का, जनता के लिए और जनता के द्वारा किया गया कोरोना कर्फ्यू हुआ प्रभावी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *