मंडी शनिवार को दो बजे तक खुलेगी, रविवार को रहेगी बंद
हल्द्वानी। कुमाऊं की सबसे बड़ी हल्द्वानी मंडी इस बार साप्ताहिक बंदी के दिन शनिवार को दोपहर दो बजे तक खुलेगी और रविवार को शासन की गाइड लाइन के अनुसार कोविड कर्फ्यू में पूरी तरह बंद रहेगी। रविवार के दिन अगर कोई आढ़ती कारोबार करता पाया गया और प्रशासन की कार्रवाई होने के लिए वह खुद जिम्मेदार होगा। इसके अलावा मंडी समिति प्रशासन ने बाहर से सब्जी-फल आदि लेकर आने वाले किसानों से अपील की है कि वे शनिवार को कोई उत्पाद लेकर न आएं तथा शुक्रवार को फल-सब्जी उत्पाद लाकर शनिवार को बिक्री कर सकते हैं।
बृहस्पतिवार को मंडी समिति कार्यालय में व्यापारियों ने मंडी सचिव के साथ बैठक की। मंडी सचिव विश्वविजय सिंह देव ने बताया कि प्रशासन से वार्ता करने के बाद इस बात पर सहमति बनी है कि साप्ताहिक बंदी के दिन शनिवार को मंडी दो बजे तक खुलेगी और रविवार को पूर्णतया बंद रहेगी। इधर, मर्चेंट एसोसिएशन एवं गल्ला मंडी के व्यापारी नेता विपिन गुप्ता ने बताया कि गल्ला मंडी में खाद्यान्न की लोडिंग-अनलोड़िंग करने की छूट सायं छह बजे तक मंडी प्रशासन द्वारा दी गई है।