Sun. Apr 27th, 2025

318 कोरोना पीड़ित बने योद्धा

छतरपुर | 23-अप्रैल-2021

    छतरपुर जिले में शुक्रवार को 318 कोरोना संक्रमित स्वस्थ होकर योद्ध बने और कोविड रोग से मुक्त हुए, जिसमें होम लाइसोलेशन से 312, महोबा कोविड केंन्द्र से 5 तथा जिला अस्पताल से एक कोविड मरीजों एवं उनके परिवार में खुशी की लहर हर छाई रही।
कोरोना पीड़ितों ने स्वयं के हौसलों एवं चिकित्सकों के प्रयास से स्वस्थ होकर कोरोना को परास्त किया। स्वस्थ कोरोना योद्धाओं में दीप यादव, अंजुम खान, धीरेन्द्र यादव, सीमा त्रिपाठी और कालका प्रसाद गोस्वामी द्वारा रोगमुक्त होने पर घर जाते वक्त खुशी जाहिर करते हुए कहा कि वह कोरोना से बचाव के लिए घर पर ही रहेंगे। मास्क लगाएंगे, कोरोना गाइडलाइन का पालन करेंगे और दूसरे लोगों को भी प्रेरित करेंगे। इन सभी ने कलेक्टर, कोविड केन्द्र के डॉक्टर्स, स्टॉफ एवं नर्स के प्रति भी आभार प्रकट किया गया है। जिनके समुचित देखभाल से वह स्वस्थ हो सके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *