Sat. Nov 16th, 2024

पीएम मोदी बोले- इस मुश्किल समय में कोई भी परिवार भूखा ना सोए, ये भी हमारी जिम्मेदारी

प्रधानमंत्री ने राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के अवसर पर स्वामित्व योजना की शुरुआत की है। इस योजाना के तहत चार लाख से ज्यादा लोगों के बीच उनकी सम्पत्ति के ई-प्रापर्टी कार्ड वितरण किए गए। डिजिटल माध्यम से आयोजित इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साल 2021 के लिए राष्ट्रीय पंचायत पुरस्कार भी प्रदान किए है। पीएमओ के मुताबिक, इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि पंचायती राज दिवस का ये दिन ग्रामीण भारत के नवनिर्माण के संकल्पों को दोहराने का एक महत्वपूर्ण अवसर होता है। ये दिन हमारी ग्राम पंचायतों के योगदान और उनके असाधारण कामों को देखने, समझने और उनकी सराहना करने का भी दिन है। Also Read – Coronavirus: 12 घंटे हाथ जोड़ने के बाद 8000 की जगह 500 लीटर मिली ऑक्सीजन, जानें अस्पतालों का हाल हाल में अनेक राज्यों में पंचायत चुनाव संपन्न हुए हैं और बहुत जगह चल भी रहे हैं इसलिए आज हमारे साथ बहुत से नए साथी भी हैं। मैं सभी नए जनप्रतिनिधियों को भी बहुत-बहुत शुभकामनाएं देता हूं। आज गांव और गरीब को उसके घर का कानूनी दस्तावेज देने वाली बहुत ही बड़ी और अहम योजना स्वामित्व योजना को भी पूरे देश में लागू किया गया है। एक साल पहले जब हम पंचायती राज दिवस के लिए मिले थे, तब पूरा देश कोरोना से मुकाबला कर रहा था। तब मैंने आप सभी से आग्रह किया था कि आप कोरोना को गांव में पहुंचने से रोकने में अपनी भूमिका निभाएं। आप सभी ने बड़ी कुशलता से, ना सिर्फ कोरोना को गांवों में पहुंचने से रोका, बल्कि गांव में जागरूकता पहुंचाने में भी बहुत बड़ी भूमिका निभाई। Also Read – अमित शाह ने गांधीनगर के आयुर्वेदिक अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन किया, जानें इस मौके पर क्या कहा प्रमोटेड कंटेंट कंप्यूटर से हर 60 मिनट में 50,000 रुपये कमाएं A Girl From Gwalior Became A Billionaire Using This Method Earn Money Simply! Trading Strategy For Housewives In India Gwalior Man Found Rs 58,60000.00 In His Bank Account & You Can Too See How I Earn Rs. 1,800,000 A Month! मैं घर बैठे ओलिम्प ट्रेड पर हर हफ्ते ₹45,000 तक कमाता हूं क्या आप न्यूज़ एंकर श्वेता सिंह की सालाना आय जानते हैं? यहाँ पढ़ें Hyderabad Millionaire: Get Rich Working from Home नि:संतान दंपतियों के लिए खास! इस विधि से ज़िंदगी में खुशियां भरें एक क्रीम जो अद्भुत काम करती है! इस वर्ष भी हमारे सामने चुनौती गांवों तक इस संक्रमण को पहुंचने से रोकने की है। जो भी गाइडलाइंस समय-समय पर जारी होती हैं उनका पूरा पालन गांव में हो, हमें ये सुनिश्चित करना होगा। इस बार तो हमारे पास वैक्सीन का एक सुरक्षा कवच है। इसलिए हमें सारी सावधानियों का पालन भी करना है और ये भी सुनिश्चित करना है कि गांव के हर एक व्यक्ति को वैक्सीन की दोनों डोज लगे। इस मुश्किल समय में कोई भी परिवार भूखा ना सोए, ये भी हमारी जिम्मेदारी है। कल ही भारत सरकार ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत मुफ्त राशन देने की योजना को फिर से आगे बढ़ाया है। मई और जून के महीने में देश के हर गरीब को मुफ्त राशन मिलेगा। इसका लाभ 80 करोड़ से ज्यादा देशवासियों को होगा। इस पर केंद्र सरकार 26 हजार करोड़ रुपये से अधिक खर्च करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *