कोरोना से लड़ रहे भारत को लेकर पाक PM इमरान खान ने किया ट्वीट, जानें क्या कहा
इस्लामाबाद
कोरोना वायरस के कहर से पूरी दुनिया त्रस्त है। भारत में कोरोना वायरस की वजह से ऑक्सीजन को लेकर हाहाकार मचा हुआ है और हर दिन अब रिकॉर्ड मौतें हो रही हैं। इस बीच भारत में कोरोना के संकट के मद्देनजर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की प्रतिक्रिया आई है। इमरान खान ने खतरनाक कोरोना वायरस के खिलाफ जंग लड़ रहे भारत के लोगों के साथ अपनी एकजुटता प्रकट की है। हालांकि, यहां यह भी ध्यान देने वाली बात है कि पाकिस्तान में भी कोरोना वायरस तबाही मचा रही है। आज ही वहां एक दिन में रिकॉर्ड मौतें हुई हैं।
इमरान खान ने शनिवार को ट्वीट कर कहा, ‘मैं भारत के लोगों के साथ अपनी एकजुटता व्यक्त करना चाहता हूं क्योंकि वे कोरोना की खतरनाक लहर से लड़ रहे हैं। हम हमारे पड़ोस और दुनिया में महामारी से पीड़ित सभी लोगों के शीघ्र ठीक होने की कामना करते हैं।’ उन्होंने आगे कहा कि हमें मानवता के साथ मिलकर इस वैश्विक चुनौती से लड़ना चाहिए।