Fri. Nov 15th, 2024

ओप्पो ए53एस 5जी भारत का सबसे किफ़ायती 5 जी फोन

पाॅकेट फ्रैंडली यानि किफ़ायती सेगमेन्ट में सबसे स्लीक 5 जी फोन

नई दिल्ली, 28 अप्रैल, 2021ः अग्रणी ग्लोबल स्मार्ट डिवाइस ब्राण्ड ओप्पो ने आज पाॅकेट-फ्रैंडली यानि किफ़ायती सेगमेन्ट में सबसे स्लीक और सबसे किफ़ायती 5 जी रैडी फोन नए- ओप्पो ए53एस 5जी के लाॅन्च की घोषणा की है। फोन 8 जीबी तक मैमोरी और मीडिय्ााटेक डेमसिटी 700 चिपसेट से पावर्ड है। ओप्पो ए53एस 5जी निश्चित रूप से उन यूज़र्स को खूब पसंद आएगा जो ओप्पो की ए सीरीज़ के प्रशंसक हैं। क्योंकि यह जनरेशन ‘ज़्यादा मैमोरी और ज़्यादा स्पीड’ के साथ आती है। ओप्पो ए53एस 5जी की शुरूआती कीमत मात्र रु 14990 है।
ए सीरीज़ के यूज़र न केवल आधुनिक तकनीक से लाभान्वित हो रहे हैं। बल्कि यह तकनीक न्यूनतम रूकावटों के साथ उनके जीवन को सुगम बना रही है। अत्याधुनिक परफोर्मेन्स से लेकर, लम्बी चलने वाली बैटरी, खूबसूरत डिस्प्ले और फैशनेबल डिज़ाइन तक, ए सीरीज़ के फोन अपने यूज़र को बेहतरीन अनुभव प्रदान करते हैं, इस सीरीज़ के फीचर्स उनके जीवन को आसान और सुगम बनाते हैं।
‘‘हमें खुशी है कि ओप्पो ए53एस 5जी के साथ हम अपनी ए सीरीज़ में एक नया 5जी फोन लाॅन्च करने जा रहे हैं। यह फोन पावरफुल फीचर्स के साथ आता है, जो सुनिश्चित करते हैं कि आपके फोन की बैटरी दिन भर चले। साथ ही यह डिवाइस 5जी नेटवर्क रैडी है, पर्याप्त स्टोरेज के साथ आती है, तो अब आपके मनोरंजन में कोई रूकावट नहीं आएगी।’’ दमयन्त सिंह खानोरिया, चीफ़ मार्केटिंग आॅफिसर, ओप्पो इंडिया ने कहा।
ज़्यादा मैमोरी, बेहतर स्पीड
किसी भी स्मार्टफोन के साथ निर्बाध नेटवर्क कनेक्टिविटी होना बहुत ज़रूरी है, जो यूज़र को बिना रूकावट के सहज अनुभव प्रदान करे। ओप्पो ए53एस 5जी फास्ट 5जी नेटवर्क कनेक्शन को सपोर्ट करता है, क्योंकि इसका ड्यूल सिम 5जी मीडिया टेक डामेन्सिटी 700 चिप पर चलता है। इतना ही नहीं, ड्यूूल सिम ड्यूल स्टैण्डबाय 5जी के साथ आप दो 5जी सिम कार्ड्स तक इस्तेमाल कर सकते हैं। ओप्पो ए53एस 5जी अपनी 5जी क्षमता के साथ कुछ अतिरिक्त सुविधाजनक फीचर्स के साथ आता है। इस काॅन्फीगरेशन के साथ, आप बिना रूकावट के 5जी नेटवर्क का लाभ उठा सकेंगे। चार एंटीना वाली 360 डिग्री एंटीना स्विच टेक्नोलाॅजी के साथ आपका कनेक्शन कभी ड्राॅप नहीं होगा और फोन के सिगनल हमेशा बने रहेंगे। ओप्पो ए53एस 5जी के साथ आपका कनेक्शन कभी धीमा नहीं होगा क्योंकि लिंक बूस्ट फोन को ॅप.थ्प और 5जी सिगनल के साथ कनेक्ट करता है और आप आसानी से मल्टीटास्किंग कर सकते हैं। स्मार्ट 5 जी आॅटोमेटिक स्विच फोन को स्वतः ही 5जी से 4जी ध्स्ज्म् कनेक्शन पर स्विच कर देेता है, जबकि स्मार्ट 5 जी आॅटोमेटिक शेड्युलिंग से आपके ऐप के लिए सर्वश्रेष्ठ नेटवर्क काॅन्फीगरेशन के आधार पर नेटवर्क स्चि हो जाता है, जिससे आपका कनेक्शन अचानक ड्राॅप नहीं होता और फोन की बैटरी भी लम्बी चलती है।
फोन की हार्डवेयर और स्पीड की बात करें तो अल्ट्रा क्लियर आई केयर डिस्प्ले, 16ण्55बउ वाॅटरड्राॅप डिस्प्ले के साथ 89 फीसदी स्क्रीन-टू-बाॅडी रेशो देता है। लेकिन अगर आप लम्बे समय तक अपने फोन को देख रहे हैं, या लगातार ब्राइट या डिम लाईट में हैं, तो भी आॅल-डे एआई आई कम्फर्ट ऐसे फीचर्स के साथ आता है जो आपकी आंखों को सहज और आरामदायक अनुभव प्रदान करें। इनमें सनलाईट स्क्रीन, हायर सनलाईट स्क्रीन, ओप्पो का फ्लैगशिप 4096 लैवल ब्राईटनैस और एआई स्मार्ट बैकलाइटिंग शामिल हैं। ओप्पो ए53एस 5जी नाईट मोड, आई कम्फर्ट मोड को सपोर्ट करता है तथा लो-ब्राईटनैस फ्लिकर-फ्री अनुभव प्रदान करता है।
ओप्पो ए53एस 5जी का क्लीन, थिन और प्रीमियम अपीयरेन्स दो आधुनिक कलर्स के साथ और भी बेहतरीन हो जाता है, जिनसे आपको प्यार हो जाएगा। क्रिस्टल ब्लू एक अल्ट्रा-माॅडर्न कलर है, जो हाई-ग्रेड सिल्वर के साथ ट्रांसल्यूसेन्ट, रिफलेक्टिव ग्लास लाइटिंग इफेक्ट देता है, वहीं इंक ब्लैक मैट कलर, 50दउ मैटल कोटिंग और ब्लू टिंट के साथ आता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *