Fri. Nov 1st, 2024

जिले में किराना दुकानें पूर्णत: बंद, होम डिलेवरी सेवा चालू

सीहोर | 01-मई-2021

कोरोना संक्रमण को दृष्टिगत रखते कलेक्टर श्री अजय गुप्ता के निर्देश पर राजस्व एवं पुलिस अमले द्वारा जिले में कोरोना कर्फ्यू का पालन कराया जा रहा है। जिले में किराना दुकानें पूर्ण रूप से बंद कर दी गई है। सिर्फ होम डिलेवरी सेवा ही चालू है। ताकि लोगों को जरुरत का सामान भी मिल जाए और लोग एकत्रित न हो सके।
राजस्व एवं पुलिस अमले द्वारा लोगों को समझाइश दी जा रही है कि कोरोना संक्रमण से बचने के लिए मास्क लगाना एवं सोशल डिस्टेंसिंग रखना एवं हाथों को बार-बार साबुन से धोना चाहिए। बिना किसी अतिआवश्यक कार्य के घर से बाहर नहीं निकलें। बहुत आवश्यक कार्य हो तो ही बाहर निकलें।  कोरोना कर्फ्यू के दौरान सड़कों पर एवं गली मोहल्लों में पुलिस प्रशासन द्वारा जगह- जगह वेरीकेट्स भी लगाए गए हैं, जिससे लोगों की वेबजह आवाजाही न हो। कोरोना कर्फ्यू का उल्लंघन करने वालों पर प्रशासनिक अमले द्वारा चालानी कार्यवाही की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *