Tue. Dec 24th, 2024

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के क्षेत्रीय कार्यालय को कोविड गाइड लाइन के पालन नहीं करने पर कारण बताओ नोटिस जारी

भोपाल |

जिला दंडाधिकारी श्री अविनाश लवानिया के निर्देश पर भोपाल के सभी शासकीय कार्यालयो में लगातार  औचक निरीक्षण किया जा रहा है। और राज्य शासन के निर्देश  अनुसार 10 प्रतिशत उपस्थिति के साथ कार्यालय संचालित करने की जांच लगातार जारी है।
    जिला प्रशासन की टीम ने अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी श्री दिलीप कुमार यादव के नेतृत्व में सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के अरेरा हिल्स स्थित जोनल एवं क्षेत्रीय कार्यालय की प्राप्त शिकायत के आधार पर निरीक्षण किया गया। जांच में पाया गया कि 50 प्रतिशत से अधिक कर्मचारियों द्वारा कार्य किया जा रहा था, कर्मचारियों का रोस्टर प्लान नहीं बनाया गया था एवं बैठक व्यवस्था गाईड लाईन के नियमानुसार नहीं थी, जिस कारण क्षेत्रीय कार्यालय सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया को कोविड-19 के प्रावधानों का उल्लंघन करने पर कारण बताओ सूचना पत्र दिया गया है।
   जिसका संतुष्टिपूर्ण उत्तर प्राप्त न होने पर नियमानुसार अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी।
   सुबह 12:00 बजे के लगभग अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी श्री दिलीप कुमार यादव, अनुविभागीय दण्डाधिकारी श्री जमील खान, नायब तहसीलदार श्री ललित नारायण त्रिपाठी, थाना प्रभारी एम पी नगर श्री सुधीर अरजरिया, थाना प्रभारी थाना जहांगीराबाद वीरेन्द्र सिंह चैहान व अन्य पुलिस बल के साथ सेंट्रल बैंक के अरेरा हिल्स स्थित कार्यालय में निरीक्षण किया गया।
अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी श्री दिलीप यादव ने बताया कि जिला प्रशासन लगातार सभी से अपील कर रहा है कि कोविड-19 एवं जनता कर्फ्यू का सभी संस्थान कड़ाई से पालन करें अन्यथा शिकायत प्राप्त होने पर ऐसी कठोर कार्यवाही अन्य संस्थानों पर भी की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *