Tue. Apr 29th, 2025

दयाबेन की वापसी पर बोले प्रोड्यूसर- वापस नहीं आती हैं तो उनके बिना शो आगे बढ़ेगा

तारक मेहता का उल्टा चश्मा टीवी के सबसे पॉपुलर टीवी शोज़ में से एक है. शो को लेकर फैन्स के मन में कई सवाल है. इसमें सबसे बड़ा सवाल तो ये है कि दयाबेन की वापसी कब हो रही है. हालांकि इस पर तो अभी कुछ साफ-साफ कहना ठीक नहीं है क्योंकि दिशा वकानी यानी दयाबेन की वापसी होती फिलहाल नहीं दिख रही है. हालांकि शो के प्रोड्यूसर ने भी साफ कर दिया कि दिशा वापस नहीं आना चाहें तो नई दयाबेन के साथ शो आगे बढ़ेगा.

हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक, शो के प्रोड्यूसर असित मोदी ने कहा- ‘मुझे लगता है कि अब मुझे ही दयाबेन बन जाना चाहिए. उनकी वापसी को लेकर सवाल कई सालों से चल रहे हैं. हम अभी भी उनका इंतजार कर रहे हैं. और अगर वो (दिशा वकानी) शो छोड़ने की इच्छा जाहिर करती हैं तो नई दया के साथ शो आगे चलेगा.’

असित मोदी से जब शो की शूटिंग और कोरोना के हाल के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा ‘लेकिन, फिलहाल मुझे लगता है कि दया की वापसी और पोपटलाल की शादी जरूरी नहीं है. इस महामारी के दौर में इतने सीरियस इश्यू हैं और मुझे लगता है कि वो सब मेटर  इंतजार कर सकते हैं. हम सेफ्टी प्रोटोकॉल और शूटिंग जारी रखने के बारे में सोच रहे हैं ताकि लोगों की आजीविका प्रभावित न हो. बायो बबल फॉरमेट भी काफी है और अगर हमें इसके लिए परमिशन मिल जाती है तो हम इस फॉर्मेट में काम करेंगे.’

बता दें मालूम हो कि दिशा 2017 में मैटरनिटी लीव पर गई थी, जिसके बाद वो शो में वापस नहीं आईं. एक बार बस एक एपिसोड में नजर आई थी. खास बात ये है कि इतना समय बीत जाने के बाद भी मेकर्स ने दिशा वकानी की जगह शो में किसी और को नहीं लाया गया है. इसका कारण है कि दिशा वकानी ने ही इस किरदार को काफी अलग बना दिया है जिसे उनके अलावा शायद ही कोई निभा सकता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *