Mon. Apr 28th, 2025

संभावना सेठ के पिता हुए कोरोना संक्रमित, एक्ट्रेस ने मदद के लिए सोशल मीडिया पर लगाई गुहार

देशभर में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. महाराष्ट्र सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य है. ऐसे में लोगों को ऑक्सीजन और अस्पतालों में बेड की कमी का सामना करना पड़ रहा है. लोग सोशल मीडिया के जरिए मदद की गुहार लगा रहे हैं. अब इससे सितारे भी अछूते नहीं है. भेजपुरी इंडस्ट्री की जानी-पहचानी अदाकारा संभावना सेठ के पिता को भी दिल्ली में बेड नहीं मिल पा रहा है. संभावना ने इसको लेकर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट भी की है.

दरअसल संभावना सेठ के पिता कोरोना संक्रमित हो गए हैं, लेकिन हालत बेकाबू होता देख एक्ट्रेस ने दिल्ली के एक प्राइवेट अस्पताल में पिता को भर्ती करवाने का फैसला किया था. अस्पताल में बेड्स की कमी के चलते उनके पिता को भी नहीं मिल पा रहा था. इस बाबात अंत में उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा था, ‘दिल्ली के जयपुर गोल्डन हॉस्पिटल में बेड दिलाने में कोई मेरी मदद कर सकता है. यह मेरे घर के नजदीक है. मेरे पिता कोरोना पॉजिटिव हैं और उन्हें बेड की जरूरत है. वो इस समय मेरे भाई के साथ हॉस्पिटल के बाहर बेड के लिए इंतजार कर रहे हैं

संभावना सेठ ने मदद के लिए मशहूर कवि कुमार विश्वास को भी टैग किया है. इसके साथ उन्होंने बीजेपी नेता कपिल मिश्रा से भी मदद मांगी है. संभावना की इस स्थिति को देखते हुए फैन्स भी सक्रिय हो गए हैं और वह जल्द ही उनके पिता के ठीक होने की कामना कर रहे हैं. हालांकि अभी तक उनकी तरफ से इस पर कोई अपडेट नहीं आया है, लेकिन उनका ट्वीट वायरल होने के बाद लोगों ने दिल्ली की इस हालत पर हैरानी जताई थी.

बता दें, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लॉकडाउन की अवधि एक हफ्ता और बढ़ा दी है. कुछ दिन पहले उन्होंने दिल्ली में पर्याप्त बेठ होने की बात कही थी, लेकिन अब दिल्ली में बेड नहीं है. ये खुद एक्टर सोनू सूद ने बताया था कि दिल्ली में आम लोगों के लिए बेड नहीं है. दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 20 हजार 294 नए कोरोना मरीज आए हैं. जबकि 407 लोगों की मौत हुई है. करीब 24 हजार लोग इलाज के बाद ठीक हुए हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *