CSK के सीईओ और बॉलिंग कोच कोरोना पॉजिटिव, DDCA ग्राउंडस्टाफ के 7 सदस्य भी संक्रमित
IPL 2021: आईपीएल के इस सीजन पर कोरोना का कहर देखने को मिल रहा है. कड़े बायो बबल के बावजूद कोलकाता नाइट राइडर्स के 2 खिलाड़ी कोरोना से संक्रमित पाए गए, जिसके बाद केकेआर (KKR) और आरसीबी (RCB) के बीच अहमदाबाद में सोमवार को खेले जाने वाला मुकाबला रद्द किया गया है. इसी बीच चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के सीईओ काशी विश्वनाथन और बॉलिंग कोच एल बालाजी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इसके अलावा राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेले गए मैच में ड्यूटी करने वाले डीडीसीए ग्राउंड स्टाफ के 7 सदस्य भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं.
केकेआर के पांच अन्य खिलाड़ी भी बीमार
सूत्रों के मुताबिक केकेआर के वरुण चक्रवर्ती और संदीप वारियर कोविड से संक्रमित पाए गए हैं. इसके अलावा पैट कमिंस समेत पांच अन्य खिलाड़ी बीमार बताए जा रहे हैं. फिलहाल बीसीसीआई की तरफ से इस संबंध में किसी तरह का कोई बयान नहीं आया है.
इस सीजन में अब तक 29 मैच हुए
आईपीएल के 14वें सीजन में अब तक 29 मैच खेले जा चुके हैं. अब आईपीएल पर कोरोना का खतरा मंडरा रहा है. बीसीसीआई ने कोरोना की वजह से खिलाड़ियों के लिए सेफ बायो बबल बनाया था, इसके बावजूद खिलाड़ियों का कोरोना संक्रमित होना चिंता बढ़ा रहा है.
प्वाइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर है सीएसके
चेन्नई सुपर किंग्स की टीम आईपीएल के इस सीजन में काफी बढ़िया प्रदर्शन कर रही है. टीम ने अब तक कुल 7 मुकाबले खेले हैं, जिसमें पांच मैचों में जीत और दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. वहीं 8 मैचों में से 6 मैच जीतकर दिल्ली कैपिटल्स की टीम प्लाइंट्स टेबल में पहले नंबर पर काबिज है.