Mon. Apr 28th, 2025

आखिर क्यों Manoj Kumar ने अपनी पहली फिल्म के लिए मिले एडवांस को रख दिया था Rajendra Kumar के पैरों में?

हिंदी सिनेमा के सुपरस्टार राजेंद्र कुमार (Rajendra Kumar) के साथ एक खिताब जुड़ गया था वो था ‘जुबली कुमार’. 60 के दशक में राजेंद्र की कई फिल्मों ने सिनेमाघरों में सिल्वर जुबली बनाई. वो जितने बड़े स्टार थे उतने ही अच्छे इंसान भी थे. दरअसल, मनोज कुमार (Manoj Kumar) अपने स्ट्रगल के दिनों में राजेंद्र कुमार (Rajendra Kumar) के बेहद करीब थे. इतना ही नहीं वो राजेंद्र कुमार को अपना बड़ा भाई मानते थे.

जब मनोज कुमार को उनकी पहली बड़ी फिल्म मिली जिसका नाम था ‘पिया मिलन की आस’ (Piya Milan Ki Aas) और उसके लिए उन्हें 1 हजार रुपये एडवांस दिए गए तब, मनोज कुमार उन 1 हजार रुपयों को लेकर प्रोड्यूसर के ऑफिस से सीधे राजेंद्र कुमार के पास पहुंचे. मनोज जानते थे कि राजेंद्र कुमार कहां शूटिंग कर रहे थे, और राजेंद्र कुमार के पास पहुंच कर मनोज ने रुपये उनके पैरों में रख दिए.

राजेंद्र कुमार ने ये देखकर मनोज कुमार को गले से लगा लिया और उन हजार रुपयों में अपनी तरफ से 100 रुपये और मिला दिए. वो रुपये राजेंद्र कुमार ने मनोज कुमार को देते हुए कहा, ‘अब हो गए ये ग्यारह सौ रुपये, बहुत शुभ होते हैं.’ राजेंद्र कुमार उस दिन इतने खुश हुए जैसे मनोज को नहीं बल्कि उन्हें पहली फिल्म मिली हो. इतना ही नहीं, राजेंद्र कुमार उस दिन फिल्म के सेट पर थे. उन्होंने मनोज कुमार को उनकी पहली फिल्म मिलने की खुशी में राजेंद्र कुमार ने पूरे सेट पर मिठाई बंटवाई थी. इतना बड़ा था राजेंद्र कुमार का दिल.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *