प्रोग्राम इन डिजिटल ह्यूमैनिटी के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस शुरू, 10 मई तक करें अप्लाई
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान जोधपुर (IIT जोधपुर) ने एमएससी प्रोग्राम इन डिजिटल ह्यूमैनिटी में प्रवेश के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. IIT जोधपुर का एमएससी प्रोग्राम इन डिजिटल ह्यूमैनिटी IDRP द्वारा पेश किया जाएगा और जुलाई 2021 से शुरू होगा. इच्छुक आवेदक के पास ह्यूमैनिटी, सोशल साइंस और बेसिक साइंस के अकेडिमिक डिसिप्लिन में ग्रेजुएट की डिग्री के साथ 60 फीसदी अंक या समकक्ष होने चाहिए. इस योग्यता को पूरा करने वाले कैंडिडेट इंस्टीट्यूट की वेबसाइट iitj.ac.inपर 10 मई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे.
IIT जोधपुर ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर भी दी जानकारी
कार्यक्रम की घोषणा करते हुए, IIT जोधपुर ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर भी एक पोस्ट शेयर की है जिसमें लिखा गया है, “एमएससी प्रोग्राम्स इन डिजिटल ह्यूमैनिटी के लिए आवेदन करें.”
स्टूडेंटस को इस तरह दी जाएगी ट्रेनिंग
IIT जोधपुर के एक बयान में कहा गया है कि एमएससी इन डिजिटल ह्यूमैनिटी कार्यक्रम के जरिए स्टूडेंट्स को विभिन्न क्षेत्रों जैसे कि सांस्कृतिक विरासत, पुस्तकालय, अभिलेखागार, और अन्य समाजशास्त्रीय पहलुओं के रूप में कम्प्यूटेशनल तकनीकों के अनुप्रयोग और प्रभाव की सराहना करने के लिए प्रशिक्षित किया जाएगा.