Sun. Apr 27th, 2025

बिहार: जहानाबाद में कोरोना ने ली और सात लोगों की जान, संक्रमितों का आंकड़ा 1300 पार

जहानाबाद: बिहार के जहानाबाद जिले में कोरोना का कहर जारी है. बीते 24 घंटे की बात करें तो कोरोना संक्रमण की जद में आकर सात लोगों ने दम तोड़ दिया है. वहीं, जिले में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 1,325 हो गई है. जिले में सोमवार को विभिन्न जांच केन्द्रों पर एंटीजेन किट से किए गए कोरोना जांच में 51 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, आरटीपीसीआर जांच में 36 और ट्रूनेट जांच में 13 नए मरीज मिले हैं.

231 लोग हुए रिकवर

इधर, संक्रमण से रिकवर होने का सिलसिला भी जारी है. सोमवार को 231 लोग रिकवर हुए हैं. पिछले 24 घंटे में जिले में 1,728 लोगों की एंटीजेन किट से जांच की गई है. नए पॉजिटिव मरीजों में सदर प्रखंड, रेलवे स्टेशन, सदर अस्पताल के अलावा अन्य प्रखंडों के लोग शामिल हैं. कोरोना संक्रमण बढ़ते प्रभाव को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने सभी के लिए सतर्कता बरतने का निर्देश जारी किया है.

वहीं, आरटीपीसीआर जांच करा कर रिपोर्ट का इंतजार कर रहे लोगों को जांच रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद ही बाहर निकलने की सलाह दी गई है. अधिकारी सामान्य रूप से कोरोना पॉजिटिव मरीजों को होम आइसोलेशन में रहने की सलाह दे रहे हैं. हालांकि, कोविड सेंटरों और इमरजेंसी वार्ड में ऑक्सीजन की बेहतर सुविधा की वजह से प्रतिदिन मरीजों की भीड़ बढ़ रही है.

कई जिलों के मरीज हो रहे हैं भर्ती

गौरतलब हो कि जहानाबाद सदर अस्पताल स्थित डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर की बेहतर व्यवस्था की वजह से पड़ोसी जिला गया, नालंदा और अरवल के भी कोरोना संक्रमित और संदिग्ध मरीज निजी और सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों को छोड़ अच्छी संख्या में इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंच रहे हैं. इस वजह से अस्पताल में मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *