लखनऊ यूनिवर्सिटी के UG, PG व PhD में एडमिशन के लिए आवेदन की डेडलाइन 31 मई तक बढ़ी
लखनऊ यूनिवर्सिटी ने अंडर ग्रेजुएट (यूजी), पोस्ट ग्रेजुएट ( (पीजी) और पीएचडी कोर्सेस में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन की डेडलाइन बढ़ाने को लेकर नोटिफिकेशन जारी किया है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट lkouniv.ac.in पर संबंधित पाठ्यक्रमों के लिए आवेदन कर सकते हैं.
गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच यूनिवर्सिटी ने पीएचडी के लिए 3 मई से 15 मई तक और यूजी और पीजी कोर्सेस के लिए 3 मई से 31 मई तक प्रवेश की समय सीमा बढ़ाने का फैसला किया है.
31 मई तक इन कोर्सेस के लिए किया जा सकता है आवेदन
ऑफिशियल नोटिफिकेशन के मुताबिक, उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट lkouniv.ac.in पर 31 मई तक B.El.Ed, BBA, BCA, MBA, MTTM, B.P.Ed, M.P.Ed और M.Ed पाठ्यक्रमों के लिए आवेदन कर सकते हैं.
आवेदन कैसे करें
1-आधिकारिक वेबसाइट lkouniv.ac.in पर जाएं.
2-होमपेज पर, “एडमिशन” टैब पर क्लिक करें.
3 अब “ऑनलाइन फॉर्म सबमिशन” पर क्लिक करें.
4- डिटेल्स पढ़ें और फार्म भरना शुरू करें.
5- अपने आवेदन पत्र में सभी सही डिटेल्स भर कर सबमिट करें.
6- आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
महामारी के कारण बढ़ाई गई है प्रवेश परीक्षा की डेडलाइन
बता दें कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए कई विश्वविद्यालयों द्वारा परीक्षाएं स्थगित भी की गई हैं तो कई कोर्सेस में प्रवेश परीक्षाओं की डेडलाइन भी बढ़ाई गई है . ऐसा इसलिए किया गया है ताकि जो स्टूडेंट्स महामारी के कारण आवेदन करने का मौका गंवा चुके हैं वे संबंधित कोर्सेस के लिए आवेदन कर सकें. डेडलाइन बढ़ाए जाने से कई स्टूडेंट्स को राहत मिली है. लेकिन ध्यान रहे कि अब अंतिम तिथी या उससे पहले अपना आवेदन जमा कर दें.