Sat. Nov 23rd, 2024

इग्नू ने कोरोना संक्रमण के चलते स्थगित की जून TEE 2021 परीक्षा, जाने क्या है नई तारीख

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) ने देश के विभिन्न हिस्सों में कहर बरपा रही कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर और लॉकडाउन के चलते जून टर्म एंड एग्जामिनेशन (TEE) को स्थगित कर दिया है. इससे पहले, परीक्षा 15 जून से शुरू होने वाली थी.  एग्जाम की नई तारीखों की घोषणा, परीक्षा शुरू होने से कम से कम 21 दिन पहले की जाएंगी.

नया शेड्यूल परीक्षा से 21 दिन पहले जारी किया जाएगा
विश्वविद्यालय द्वारा जारी नोटिस के मुताबिक “एग्जाम का अगला शेड्यूल विश्वविद्यालय की वेबसाइट  पर 21 दिन पहले डिस्प्ले किया जाएगा. उसी के अनुसार, परीक्षा फॉर्म जमा करने के लिए ऑनलाइन लिंक खोला जाएगा. “ बता दें कि इग्नू ने शिक्षार्थियों को अपनी तैयारी जारी रखने और शॉर्ट नोटिस पर परीक्षा में उपस्थित होने के लिए तैयार रहने को कहा है.

TEE के लिए असाइनमेंट सबमिशन की डेडलाइन भी बढ़ा दी गई थी
इससे पहले इग्नू ने टीईई के लिए असाइनमेंट सबमिशन की डेडलाइन 31 मई तक बढ़ा दी थी. इस संबंध में आधिकारिक बयान जारी किया गया था जिसमें कहा गया था कि, “टर्म-एंड एग्जामिनेशन के लिए असाइनमेंट जमा करने की लास्ट डेट, जून 2021 ऑनलाइन और ऑफलाइन (फिजिकल) सबमिशन को 31 मई, 2021 तक बढ़ा दिया गया है.

दूसरी बार बढ़ाई गई है असाइनमेंट सबमिशन की डेडलाइन
बता दें कि इग्नू ने दूसरी बार टर्म एंड एग्जामिनेशन में बैठने वाले स्टूडेंट्स के लिए असाइनमेंट सबमिशन की समय सीमा बढ़ाई है. इससे पहले, विश्वविद्यालय ने छात्रों को 30 अप्रैल तक अपने असाइनमेंट सबमिट करने के लिए कहा था. दरअसल कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के चलते ही ऐसा किया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *