Tue. May 6th, 2025

उत्तराखंड में फिर टूटा रिकॉर्ड, एक दिन में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले, इतने लोगों की मौत

देहरादून. पहाड़ी राज्य उत्तराखंड में कोरोना की रफ्तार पर ब्रेक नहीं लग रहा है. तमाम पाबंदियों के बावजूद राज्य में कोरोना संक्रमण के नए रिकॉर्ड बन रहे हैं. गुरुवार को एक बार फिर प्रदेश में कोरोना के रिकॉर्ड मामले सामने आए हैं. राज्य में एक दिन में कोरोना के सबसे ज्यादा 8517 कोविड मरीज मिले हैं. इसके अलावा 151 मरीजों की मौत भी हो गई.

इससे पहले एक दिन में सर्वाधिक कोविड मरीज बुधवार को ही मिले थे. बुधवार को कोरोना के 7783 नए कोरोना संक्रमित सामने आए थे जबकि तीन मई को सर्वाधिक 128 लोगों की मौत हो गई थी.

देहरादून में मिले सबसे ज्यादा संक्रमित
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार, ताजा मामलों को मिलाकर अब तक प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 2,20,351 हो चुकी है. ताजा मामलों में सर्वाधिक 3,123 कोविड मरीज देहरादून जिले में मिले जबकि उधमसिंह नगर में 1130, हरिद्वार में 1045, नैनीताल में 847 और पौड़ी में 413 नए मरीज सामने आए.

इसके अलावा, ताजा मौतों को मिलाकर प्रदेश में अब तक कुल 3293 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है. प्रदेश में उपचाराधीन मामलों की संख्या 62911 हैं जबकि 149489 मरीज अब तक स्वस्थ हो चुके हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *