Tue. Nov 26th, 2024

कोरोना संकट के चलते 10 दिनों के लिए कैंसिल हुईं कई ट्रेनें, देखें पूरी लिस्ट

Indian Railways: देश के दक्षिणी भाग में फैली कोरोना महामारी के कारण केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने राज्य में पूर्ण लॉकडाउन लगा दिया है. इसके बाद दक्षिण रेलवे ने कई ट्रेनों के परिचालन को रद्द कर दिया. भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने यात्रियों की संख्या में कमी को देखते हुए कई अन्य जोन की ट्रेनों को भी कैंसिल कर दिया है. दक्षिणी रेलवे ने 6 मई से 16 मई तक इन ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है. पहले इन ट्रेनों को 15 मई तक ही कैंसिल करने की घोषणा की गई थी लेकिन इसे अब 16 मई कर दिया गया है.

दक्षिण रेलवे से पहले देशभर में फैली कोरोना महामारी के बीच भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने यात्रियों की संख्या में कमी को देखते हुए कई ट्रेनों को 30 जून तक रद्द कर दिया है. रेलवे ने ट्वीट कर इन ट्रेनों की लिस्ट जारी की है. साथ ही मध्य रेलवे ने (CR) ने 26 जोड़ी ट्रेनों को रद्द कर दिया है. रेलवे ने यह फैसला कोरोना की दूसरी लहर के कारण कई राज्यों व शहरों में लगे प्रतिबंध के चलते लिया है. इस महामारी की वजह से रेलवे ने लंबे रूट की ट्रेनों को भी कैंसिल कर दिया है. पश्चिम रेलवे (WR) ने भी आठ जोड़ी ट्रेनों को अगली सूचना तक रद्द कर दिया है. रद्द की गई ये 8 जोड़ी ट्रेनें राजस्थान, गुजरात और नई दिल्ली के बीच चलती हैं.

ये ट्रेनें 6 मई से 16 मई 2021 तक रद्द रहेंगी-

• ट्रेन नंबर 02627- तिरुचिल्लापल्ली-त्रिवेंद्रम डेली स्पेशल
• ट्रेन नंबर 02628 -त्रिवेंद्रम- तिरुचिल्लापल्ली डेली स्पेशल
• ट्रेन नंबर 06341-गुरुवायुर-त्रिवेंद्रम डेली स्पेशल
• ट्रेन नंबर 06342 त्रिवेंद्रम-गुरुवायुर डेली स्पेशल
• ट्रेन नंबर 06327- पुनालुर-गुरुवायुर डेली स्पेशल
• ट्रेन नंबर 06328 गुरुवायुर-पुनालुर डेली स्पेशल
• ट्रेन नंबर 06607-कुन्नुर-कोयंबरटूर डेली स्पेशल
• ट्रेन नंबर 06608-कोयंबटूर-कुन्नुर डेली स्पेशल
• ट्रेन नंबर 06306 -कुन्नुर-एर्नाकुलम डेली स्पेशल
• ट्रेन नंबर 06305-एर्नाकुलम-कुन्नुर डेली स्पेशल
• ट्रेन नंबर 06308 – कुन्नुर-अलप्पुझा डेली स्पेशल
• ट्रेन नंबर 06307-अलप्पुझा-कुन्नुर डेली स्पेशल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *