Sat. Nov 2nd, 2024

ग्वालियर विमानतल पर प्लेन की क्रैश लैंडिंग, दो पायलट घायल और तहसीलदार भी हुआ घायल

ग्वालियर. मप्र सरकार का विमान गुरूवार की रात 9 बजे ग्वालियर विमानतल पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। लैडिंग के दौरान इंजन में तकनीकी खराबी आ जाने की वजह स्टेट प्लेन पलट गया और हादसे में सीनियर पायलट कैप्टन सईद माजिद अख्तर, पायलट शिवशंकर जयसवाल और एक अधिकारी घायल हो गये। सभी को ग्वालियर के जयारोग्य चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। विमान गुजरात के अहमदाबाद से रेमडेसिविर इंजेक्शन लेकर आया था।

यह प्लेन पहले गुजरात के अहमदाबाद से रेमडेसिविर इंजेक्शन लेकर इन्दौर पहुंचा था। वहां अनलोडिंग के बाद बचे हुए डोज लेकर ग्वालियर विमान तल पहुंचा था लेकिन ग्वालियर में लैंडिंग करने से पूर्व प्लेन के इंजन में तकनीकी खराबी आ गयी। सीनियर पायलट कैप्टन सईद ने समझदारी दिखाते हुए निर्धरित पॉइंट से 200 मीटर पहले ही प्लेन को रनवे पर डाल दिया। उन्होंने स्पीड कम करते हुए विमान को कन्ट्रोल करने की कोशिश की, लेकिन प्लेन रनवे पर फिसलकर एक तरफपलट गया।

प्लेन में रेमडेसिविर इंजेक्शन के 71 बॉक्स सुरक्षित
प्लेन से ग्वालियर और चम्बल अंयल के लिये 71 बॉक्स रेमडेसिविर इंजेक्शन के बॉक्स उतारे गये हैं। शेष पैकेट जबलपुर के लिये हैं। इन्हें जबलपुर पहुंचाने का इंतजाम किया जा रहा है। महाराजपुरा सीएसपी रवि भदौरिया नेबताया कि 6 सीटर प्लेन एयरपोर्ट के रनवे पर तकनीकी खराबी के बाद पलटा है। हादसे में सीनियर पायलट और को-पायलट जख्मी हुए है। हादसा कैसे हुआ, इसकी जांच संबंधित अधिकारी कर रहे हैं।
एक सप्ताह पूर्व हुआ था मेंटेनेंस
लगभग एक साल पूर्व विदेश से मंगाये गये 65 करोड रूपये की कीमत के इस विमान को पिछले सप्ताह ही मेंटेनेंस के लिये खड़ा किया गया था। 100 घंटे की उड़ान भरने और होने वाली नियमित मरम्मत के बाद इसे एक-दो दिन पूर्व ही उड़ान के योग्य करार दियागया था और इसके बाद से ही यह मप्र के विभिन्न शहरों में रेमडेसिविर इंजेक्शन, वैक्सीन और अन्य दवायें लेकर पहुंचा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *