मध्य प्रदेश सरकार ने सभी UG और PG कोर्सेस के लिए ओपन बुक एग्जाम की घोषणा की
मध्य प्रदेश सरकार के हायर एजुकेशन डिपार्टमेंट ने गुरुवार को घोषणा की कि कोरोनोवायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए सभी अंडरग्रेजुएट (यूजी) और पोस्टग्रेजुएट(पीजी) कोर्सेस के लिए ओपन-बुक एग्जाम आयोजित किया जाएगा. इस बारे में आफिशियली अनाउंसमेंट सरकार द्वारा ट्वीटर हैंडल पर की गई है.
ट्वीटर पर दी जानकारी
सरकार ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल के माध्यम से ये घोषणा की है कि, “अंतिम सेमेस्टर, दूसरे सेमेस्टर और चौथे सेमेस्टर की परीक्षा ओपन बुक मोड में आयोजित की जाएंगी.
जून-जुलाई में आयोजित की जाएंगी परीक्षाएं
बता दें कि फाइनल ईयर और चौथे सेमेस्टर के स्टूडेंट्स के लिए परीक्षा जून 2021 में आयोजित की जाएगी और परिणाम जुलाई में घोषित किए जाएंगे. वहीं फर्स्ट और सेकेंड ईयर की परीक्षा जुलाई में आयोजित की जाएगी और परिणाम अगस्त 2021 में घोषित किया जाएगा. गौरतलब है कि फाइनल ईयर और फोर्थ ईयर की प्रैक्टिकल परीक्षाएं ओपन बुक एग्जाम खत्म होने के बाद आयोजित की जाएंगी.
मध्य प्रदेश बोर्ड ने 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं की स्थगित
मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (MPBSE) ने इससे पहले कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा 2021 के बारे में एक सर्कुलर जारी किया था. बोर्ड ने सर्कुलर में स्पष्ट किया है कि कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा रद्द नहीं की गई हैं केवल स्थगित की गई हैं. स्थिति की समीक्षा के बाद परीक्षा की नई तारीखों का ऐलान किया जाएगा. बता दें कि देश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के चलते कई यूनिवर्सिटी और बोर्ड ने परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं.