ग्वालियर में 14 स्थानों पर वैक्सीनेशन शुरू
ग्वालियर. 18 से अधिक आयु वर्ग वाले युवाओं के वैक्सीनेशन का कार्य शनिवार को 14 केंद्रों पर शुरू हुआ। युवाओं के लिए आरक्षित इन केंद्रों पर 1490 युवाओं को टीका लगाया जाएगा इसके साथ ही जिले में 88 स्थानों पर बुजुर्गों का टीकाकरण किया जा रहा है। इस दौरान को-वैक्सीन एवं कोविशील्ड दोनों प्रकार की वैक्सीन के डोज लगाए जाएंगे।
जिले में 18 से 44 आयु वर्ग के युवाओं के लिए शनिवार को पंडित दीनदयाल लधेड़ी सिविल डिस्पेंसरी, चैंबर ऑफ कॉमर्स, जीआर मेडिकल कॉलेज जेएएच, जीवाजी क्लब, जीवायएमसी क्लब, हेमसिंह की परेड सिविल डिस्पेंसरी, चांदपुर, जीवाजी विश्वविद्यालय, सिविल अस्पताल हजीरा, जनकगंज सिविल डिस्पेंसरी, निम्बाजी की खोह लक्ष्मीगंज डिस्पेंसरी एवं डबरा सिविल अस्पताल में वैक्सीनेशन शुरू हुआ। प्रत्येक केंद्र के लिए टीकाकरण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसमें जेएएच में 190 युवाओं को वैक्सीन लगाई जाना है। इसके अलावा बुजुर्गों के लिए 6580 कोविशील्ड एवं 780 कोवैक्सीन के डोज लगाने का लक्ष्य तय किया गया है।
914 लोगों ने टीका लगवाया टीकाकरण अभियान के तहत शुक्रवार को 45 वर्ष से अधिक उम्र वाले 914 लोगों को चार केंद्रों पर वैक्सीन लगाई गई है। इसमें 264 लोगों ने पहला डोज दिया जबकि 650 लोगों ने दूसरा डोज लगवाया।