अब उत्तराखंड रोडवेज की बसों की आवाजाही उत्तर प्रदेश से बंद , अब दूसरे विकल्पों से चलेगी बसे
बढ़ते कोरोना संक्रमण के मद्देनजर उत्तर प्रदेश ने अपने सीमा क्षेत्र में दूसरे राज्यों की रोडवेज बसों के संचालन पर प्रतिबंध लगा दिया है। ऐसे में शनिवार सुबह से उत्तराखंड रोडवेज की ज्यादातर बसों के पहिये थम गए। दरअसल, उत्तराखंड से दिल्ली, राजस्थान, हरियाणा व पंजाब जाने वाली ज्यादातर बसें उत्तर प्रदेश सीमा क्षेत्र से होकर गुजरती हैं। इसके अलावा उत्तर प्रदेश के शहरों के लिए चल रही बस सेवा भी ठप पड़ जाएंगी।
कोरोना संक्रमण के बावजूद उत्तराखंड ने अंतरराज्यीय बस संचालन बंद नहीं किया है। प्रदेश सरकार ने फिलहाल पूरे प्रदेश में कोविड कर्फ्यू लागू किया हुआ है और इसमें निजी सार्वजनिक यात्री वाहनों का परिवहन प्रतिबंधित है। इसमें सिर्फ रोडवेज बसों को संचालन की अनुमति है। अभी दो दिन पूर्व ही उत्तर प्रदेश ने अपनी बसों के अंतरराज्यीय संचालन पर रोक लगा दी थी। शुक्रवार को उत्तर प्रदेश ने दूसरे राज्यों की रोडवेज बसों के अपने सीमा क्षेत्र में संचालन पर पाबंदी के आदेश दे दिए। उत्तर प्रदेश में प्रवेश पर पाबंदी के बाद रोडवेज प्रबंधन ने दिल्ली व राजस्थान जाने वाली कुछ बसों को यात्रियों की उपलब्धता के आधार पर पांवटा साहिब-यमुनानगर से करनाल-पानीपत होते हुए दिल्ली मार्ग पर चलाने की तैयारी की है।