कोविड-19 महामारी के दौरान कालाबाजारी रोकने के लिए उत्तराखंड पुलिस द्वारा लगातार दबिश दी जा रही है:-पुलिस महानिदेशक
देहरादून। आज दिनांक 7,5,2021 को अशोक कुमार- पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड द्वारा पुलिस मुख्यालय देहरादून के सभागार में कोविड संक्रमण के दृष्टिगत पुलिस द्वारा किये जा रहे कार्यों के संदर्भ में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा गया कि कोविड-19 की द्वितीय लहर के दौरान उत्तराखंड पुलिस द्वारा कोविड-19 के संक्रमण को रोकने को लेकर विभिन्न कार्यवाहियां की गई, उक्त कार्यवाहियों के अंतर्गत मास्क न पहनने को लेकर 1,13,977 चालान, सोशल डिस्टैसिंग एवं अन्य कोरोना संक्रमण के नियमों के उल्लंघन को लेकर 1,05,763 उत्तराखंड पुलिस एक्ट की धारा 81/82 के दौरान 6352 कार्यवाहियां तथा डी0एम0 एक्ट/एम0एस0 एक्ट आईपीसी के अंतर्गत 268 मुकदमो में 374 लोगों के विरुद्ध कार्रवाई की गयी। इस प्रकार कुल 2,26,466 कार्रवाइयों में 373.12 लाख का जुर्माना वसूला गया। इस दौरान पुलिस द्वारा 4,49,116 मास्क वितरित किये गए।
कोविड-19 महामारी के दौरान कालाबाजारी रोकने के लिए उत्तराखंड पुलिस द्वारा जनपदों की 158 टीमें तथा एसटीएफ की 10 टीमें लगाई गई है, जिनके द्वारा कालाबाजारी रोकने के लिए लगातार दबिश दी जा रही है अब तक सभी टीमों द्वारा 787 दविश दी गयी। रेमडेसीविर इंजेक्शन की कालाबाजारी में जनपद हरिद्वार में एक मुकदमा दर्ज किया गया जिसमें दो लोगों के विरुद्ध कार्रवाई की गयी जबकि नकली रेमडेसीविर की कालाबाजारी में जनपद हरिद्वार में एक मुकदमे में एक अभियुक्त के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए चार बरामदगियां की गयी। ऑक्सीजन की कालाबाजारी के दौरान पुलिस द्वारा तीन अभियोग पंजीकृत किए गए जिसमें 09 लोगों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए 91 बरामदगियां की गयी। कोविड-19 महामारी के दौरान अन्य कालाबाजारियों में तय राशि से अधिक मूल्य पर विभिन्न मेडिकल उपकरणों को बेचने तथा अन्य दवाइयों की कालाबाजारी के दौरान राज्य में कुल 07 मुकदमे दर्ज किए गए जिनमें 10 लोगों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए 11 बरामदगियां की गई, इस प्रकार कोविड-19 महामारी के दौरान राज्य में कालाबाजारी को लेकर कुल 15 मुकदमे 25 लोगों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए 110 बरामदगी की गई।