दमोह उपचुनाव में हार के बाद भाजपा ने जयंत मलैया को नोटिस भेजा, 5 नेताओं को पार्टी ने निलंबित किया
भोपाल. दमोह उपचुनाव में मिली हार का असर अब दिखाई दे रहा है। भाजपा ने आज बड़ा फैसला लेते हुए दमोह उपचुनाव में पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते पूर्व विधायक जयंत मलैया को कारण बताओ नोटिस जारी किया है इसके अलावा पार्टी ने कड़ा रूख अपनाते हुए सिद्धार्थ मलैया सहित दमोह के 5 मंडल अध्यक्षों को पार्टी की प्राथमिक सदस्या से निलंबित कर दिया है। वहीं जयंत मलैया को 10 दिनों में कारण बताओं नोटिस का जवाब देने को कहा गया है। बीजेपी मध्यप्रदेश ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है।
दमोह उपचुनाव में भाजपा उम्मीदवार राहुल लोधी ने अपनी हार के लिए जयंत मलैया को जिम्मेदार ठहराया था हालांकि जयंत मलैया ने राहुल लोधी के आरोपों से इंकार किया था। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई है और राहुल लोधी ने पार्टी से उचित कार्रवाई की मांग की थी।