पश्चिम बंगाल में महिलाओं को बलात्कार की धमकियां मिल रही है-रेखा शर्मा

नई दिल्ली. राष्ट्रीय महिला आयोग ने शुक्रवार को कहा है कि पश्चिम बंगाल में हिंसा के बाद हालत का जायजा लेने पहुंची उसकी एक टीम ने यह पाया है कि कई महिलाओं को बलात्कार की धमकियां मिल रही हैं। तथा वह अपनी बच्चियों को राज्य केबाहर भेजना चाहती है क्योंकि पुलिस उनकी सुरक्षा के लिये प्रभावी कदम नहीं उठा रही है। आयोग की अध्यक्षा रेखा शर्मा ने एक बयान में यह भी कहा है कि पीडि़ता की डर की वजह से अपनी शिकायतें नहीं कह पा रही है।
महिलाओं के खिलाफ पश्चिम बंगाल में चुनाव के बाद बढ़ी हिंसा
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस की प्रचंड जीत के बाद राज्य में हिंसा की कई घटनायें सामने आयी है। राज्य में हिंसा की कथित घटनाओं के लिये बीजेपी ने तृणमूल कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया है तो मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की पार्टी का कहना है कि हिंसा की कई कथित घटनाओं से संबंधित कई वीडियो फर्जी है। दरअसल, पश्चिम बंगाल के नंदीग्राम में महिलाओं की कथित पिटाई के वीडियो का संज्ञान लेते हुए महिला आयोग ने मंगलवार को घोषणा की थी कि उसकी एक टीम मामले की जांच के लिये राज्य का दौरा करेगी। आयोग के मुताबिक रेखा शर्मा की अगुआई में टीम ने पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड से भी मुलाकात की और स्थिति पर चर्चा की है।
महिला आयोग की टीम ने किया पश्चिम बंगाल का दौरा
आयोग के मुताबिक, उसकी टीम ने 5 और 6 मई को राज्य का दौरा किया। इस दौरान टीम ने पश्चिम मिदनापुर और कुछ अन्य जगहों पर पीड़ित महिलाओं से मुलाकात की। महिला आयोग का कहना है कि पश्चिम बंगाल में महिलाओं के खिलाफ कथित हिंसा की घटनाओं की जांच के लिए उसने तीन सदस्यीय तथ्यान्वेषी समिति का गठन भी किया है।